Page Loader
रहाणे की जगह रोहित शर्मा बन सकते हैं टेस्ट में उपकप्तान- रिपोर्ट
रोहित शर्मा हो सकते हैं टेस्ट में उपकप्तान

रहाणे की जगह रोहित शर्मा बन सकते हैं टेस्ट में उपकप्तान- रिपोर्ट

Dec 04, 2021
11:16 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान थे। यह रोहित के लिए बतौर नियमित कप्तान पहली सीरीज थी। उन्हें ये जिम्मेदारी विराट कोहली के खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी छोड़ने के बाद मिली थी। इस बीच खबर ये है कि रोहित को भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ये भूमिका सौंपी जा सकती है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

रहाणे के फॉर्म के मद्देनजर रोहित को मिल सकती है उपकप्तानी

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक टेस्ट टीम के मौजूदा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के खराब फॉर्म को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यह बड़ा कदम उठा सकता है। इसके अलावा भारत का दक्षिण अफ्रीका का दौरा कोरोना के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए 26 दिसंबर से शुरू हो सकता है। बता दें पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार 17 दिसंबर से भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे की शुरुआत होनी थी।

आंकड़े

खराब फॉर्म में चल रहे हैं रहाणे

जनवरी 2020 से लेकर अब तक रहाणे ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत केवल 24.39 का रहा है। रहाणे के बल्ले से इस अवधि में केवल 683 रन ही निकले हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तान भी रहने वाले रहाणे इन दो सालों में केवल एक शतक और दो अर्धशतक ही लगा सके हैं। इस दौरान तीन बार वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

रहाणे को जब-जब कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने का मौका मिला है, उन्होंने प्रभावित किया है। उनकी कप्तानी में भारत ने छह टेस्ट खेले हैं, जिसमें चार में जीत जबकि दो ड्रा रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी।

बयान

रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जाएगा- BCCI अधिकारी

BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बारे में बताया, "कुछ दिनों में चयन बैठक होनी है। संभावना है कि रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे को लेकर प्रतिबद्ध है। हालांकि यह दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। BCCI ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) से कहा है कि वह दौरे की शुरुआत बॉक्सिंग-डे टेस्ट से कर सकता है।"

संभावना

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हो सकती है कटौती

रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत अब तीन के बदले सिर्फ दो टेस्ट ही खेल सकती है। अधिकारी ने बताया, "दौरे में कटौती की जाएगी। यात्रा की योजना पर काम किया जा रहा है, इसकी संभावना नहीं है कि टीम 8 दिसंबर को जाएगी। ऐसा लग रहा है कि दोनों बोर्डों को समझौता करना होगा और तीन के बजाय दो टेस्ट खेलने के लिए सहमत होना होगा। इसके अलावा एक टी-20 मैच भी कम किया जा सकता है।"