एशिया कप: रोहित शर्मा रहे हैं सर्वाधिक जीते हुए मुकाबलों का हिस्सा, जानिए आकड़े
एशिया कप 2023 में इन दिनों सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह बनाई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज में जहां नेपाल को हराया तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले का नतीजा नहीं निकला सका था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में सबसे ज्यादा (24) जीते हुए मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अब तक वनडे और टी-20 प्रारूप मिलाकर कुल 33 मुकाबले खेले हैं।
महेला जयवर्धने हैं दूसरे नंबर पर
एशिया कप में सर्वाधिक जीते हुए मुकाबलों का हिस्सा रहे खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने हैं। उन्होंने 28 मुकाबले खेले और वह 20 जीते हुए मैच का हिस्सा थे। इस सूची में तीसरे पर 19-19 मैच के साथ संयुक्त रूप से महेंद्र सिंह धोनी और मुथैया मुरलीधरन, चौथे पर 18-18 मैच के साथ सनथ जयसूर्या और कुमार संगाकारा तथा 16-16 मैच के साथ विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, धनंजय डिसिल्वा और शाहिदी अफरीदी 5वें स्थान पर हैं।
एशिया कप में रोहित का प्रदर्शन
रोहित ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में 24 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 48.82 की औसत और 86.63 की स्ट्राइक रेट से 830 रन बनाए हैं। वनडे प्रारूप में उन्होंने 7 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। इसके अलावा टी-20 प्रारूप में उन्होंने 9 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की बदौलत 271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 30.11 की और स्ट्राइक रेट 141.14 की रही है। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन है।