रोहित शर्मा पिछली 51 अंतरराष्ट्रीय पारियों में नहीं लगा सके हैं एक भी शतक, जानें आंकड़े
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे हैं। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी शतक सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाया था। रोहित ने उस मैच की पहली पारी में 127 रन बनाए थे। इसके बाद से अब तक रोहित तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) मिलाकर 51 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। आइए जानते हैं रोहित के आंकड़े।
ऐसे रहे हैं रोहित के आंकड़े
रोहित ने अपने आखिरी शतक के बाद से तीन टेस्ट पारियां खेली हैं जिसमें उनका सर्वोच्च 46 रहा। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 11 पारियां खेलते हुए 391 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 83 रहा है। वहीं टी-20 में उन्होंने सर्वाधिक 37 पारियां खेली हैं जिसमें उनका सर्वोच्च 74 रहा है। इस अवधि में रोहित ने वनडे में चार और टी-20 में सात अर्धशतक लगाए हैं। कुल 51 पारियों में उन्होंने 31.27 की औसत से 1,470 रन बनाए हैं।