भारत बनाम इंग्लैंड: रोहित शर्मा ने शतक जड़कर इस मामले में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के 5वें टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में बेहतरीन शतक (103) जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां और इस सीरीज में दूसरा शतक है। इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। वह 30 साल की उम्र के बाद संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
सचिन के बराबर पहुंचे रोहित
भारत के लिए 30 साल की उम्र के बाद सबसे अधिक शतक सचिन तेंदुलकर (35) के नाम थे, लेकिन अब रोहित भी उनके बराबर पहुंच गए है। इस सूची में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा पहले पायदान पर हैं, उन्होंने 30 साल की उम्र के बाद 43 शतक जड़े थे। इसी तरह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग और बल्लेबाज मैथ्यू हेडन तीसरे पायदान पर हैं। दोनों ने 36-36 शतक जड़े थे।
कैसा रहा है रोहित का टेस्ट करियर?
रोहित ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 101 पारियों में 45.46 की औसत के साथ 4,137 रन बना लिए हैं। इसमें 12 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रारूप में 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। बता दें कि उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने प्रथम श्रेणी करियर में रोहित अब तक 9,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।