ब्रैड हॉग के मुताबिक यह बल्लेबाज लगा सकता है टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक
टी-20 फॉर्मेट के आने के बाद से क्रिकेट में काफी बदलाव आया है और लोग फटाफट क्रिकेट को काफी पसंद भी करते हैं। कई देशों में फ्रेंचाइजी टी-20 लीग्स का आयोजन कराया जाता है जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और बिग बैश लीग (BBL) बड़े टूर्नामेंट्स हैं। टी-20 क्रिकेट में अब तक कोई बल्लेबाज 180 का आंकड़ा नहीं छू सका है, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियन चाइनामैन ब्रैड हॉग को लगता है कि यह बल्लेबाज टी-20 में दोहरा शतक लगा सकता है।
रोहित लगा सकते हैं टी-20 में दोहरा शतक
ब्रैड हॉग ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक सेशन किया जिसमें वह फैंस के सवालों का जवाब देते नजर आए। इसी दौरान एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि उनकी नजर में कौन सा बल्लेबाज टी-20 में दोहरा शतक लगा सकता है। इसका जवाब देते हुए हॉग ने लिखा, 'वर्तमान समय में मेरे ख्याल से रोहित शर्मा ऐसा करने की क्षमता रखने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। वह मैदान के किसी भी तरफ छक्के लगा सकते हैं।'
टी-20 में गेल ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर
टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2013 में IPL में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के नाम इसमें सबसे बडा़ व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है। फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली थी।
रोहित के नाम है सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली है। 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी जो वनडे क्रिकेट के इतिहास की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है। इसके साथ ही रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित चार शतक लगा चुके हैं तो वहीं IPL में उन्होंने एक शतक लगाया है।
ऐसा रहा है हॉग का करियर
49 वर्षीय हॉग ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने सात टेस्ट में 17 विकेट हासिल किए। 124 वनडे में हॉग ने 157 विकेट अपने नाम किए तो वहीं 15 टी-20 इंटरनेशनल में उन्हें पांच विकेट मिले। दो फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हुए उन्होंने 21 IPL मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए। कुल मिलाकर उन्होंने अपने करियर में 141 टी-20 मैचों में 140 विकेट चटकाए।