LOADING...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोहित शर्मा
वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे रोहित (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोहित शर्मा

Oct 15, 2025
10:47 pm

क्या है खबर?

हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलेगी। 19 अक्टूबर से भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित आगामी सीरीज में कुछ अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।

रन 

ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक वनडे रन वाले भारतीय 

रोहित ऑस्ट्रेलिया में दूसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 30 वनडे खेले हैं, इसकी इतनी ही पारियों में 53.12 की औसत और 90.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,328 रन बनाए हैं। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 46 पारियों में 1,491 रन बनाए थे। इस सूची में विराट कोहली 1,327 रन के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। ऐसे में रोहित के पास तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

वनडे करियर 

सौरव गांगुली से ज्यादा रन बनाने के करीब हैं रोहित 

रोहित ने साल 2007 में वनडे अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। डेढ़ दशक से लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अब तक 273 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें लगभग 49 की औसत और 92.80 की स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बना लिए हैं। वह सौरव गांगुली (11,221) को पीछे छोड़ने के करीब हैं। अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो तेंदुलकर (18,426) और कोहली (14,181) के बाद तीसरे सर्वाधिक वनडे रन वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय रन 

20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर सकते हैं रोहित 

टेस्ट और टी-20 प्रारूप से संन्यास ले चुके रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 499 मैच खेले हैं, जिसमें 42.18 की औसत के साथ 19,700 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 264 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 49 शतक लगाए हैं। वह 300 रन और बनाते ही 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लेंगे। बता दें कि अब तक तेंदुलकर, कोहली और राहुल द्रविड़ ही ये आंकड़ा छूने वाले भारतीय हैं।

शतक 

ऑस्ट्रेलिया में 5 शतक जड़ चुके हैं रोहित 

रोहित ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त रूप से सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 171* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक लगाए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 133* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक जड़े हैं। ऐसे में रोहित के पास कोहली को पीछे छोड़ने का मौका होगा। बता दें कि रोहित और कोहली के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया में 3 शतक लगाए थे।