एशिया कप में रोहित शर्मा की सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा, जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऐसे में आइए एशिया कप में उनकी कुछ सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ खेली 68 रन की महत्वपूर्ण पारी
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012 के एशिया कप में विराट कोहली ने 183 रन की यादगार पारी खेली थी। हालांकि, उस मैच में रोहित ने भी अपने बल्ले से कमाल दिखाया था। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 83 गेंदों में 68 रन बनाए और कोहली के साथ 172 रन की साझेदारी की। उनके प्रयासों से भारत ने 13 गेंद शेष रहते 330 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था।
बांग्लादेश के खिलाफ मुश्किल पिच पर बनाए 83 रन
साल 2018 के एशिया कप में भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया था। दुबई की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल लग रही थी। बांग्लादेश 173 रन पर ऑलआउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित ने आगे बढ़कर बल्लेबाजों का नेतृत्व किया और बांग्लादेश के आक्रमण का शानदार ढंग से सामना किया। वह 104 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद लौटे और भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक
एशिया कप में रोहित का एकमात्र शतक साल 2018 के संस्करण में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। जीत के लिए 238 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कमाल की रही और सलामी बल्लेबाज रोहित और शिखर धवन (114) ने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े। कप्तान रोहित 119 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
टी-20 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ बनाए 83 रन
टी-20 एशिया कप का उद्घाटन संस्करण 2016 में खेला गया था और बल्लेबाजों को उस टूर्नामेंट में कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। उस प्रतियोगिता में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने ही बनाया था। दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिलने के बावजूद रोहित संघर्ष करते रहे और शानदार अर्धशतक बनाया। उनकी 55 गेंदों में 83 रनों की पारी ने भारत को 45 रनों से जीत दिलाई थी।
श्रीलंका के खिलाफ खेली 72 रन की पारी
पिछले साल टी-20 एशिया कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित ने कमाल की पारी खेली थी। शुरुआती 2 विकेट खोने के बावजूद सलामी बल्लेबाज ने आक्रामक क्रिकेट खेली और तेजी से रन बनाए। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने और भी तेज रफ्तार से रन बनाना शुरू किया और और केवल 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। हालांकि, उनका प्रयास व्यर्थ गया और श्रीलंका टीम ने मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।