LOADING...
रोहित शर्मा टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बने, जानिए आंकड़े
रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रोहित शर्मा टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बने, जानिए आंकड़े

Feb 15, 2024
04:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को राजकोट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार शतकीय पारी (131) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक रहा। उन्होंने 196 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से यह पारी खेली। इसके साथ उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन गए हैं।

रिकॉर्ड

रोहित ने तोड़ा विजय हजारे का रिकॉर्ड

रोहित ने यह शतक 36 साल और 291 दिन की आयु में जड़ा है। उन्होंने इस मामले में पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विजय हजारे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हजारे ने 36 साल 278 दिन की आयु में बतौर कप्तान टेस्ट में शतक जड़ा था। खास बात यह है कि हजारे ने भी वह शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही जड़ा था। इसके अलावा भी रोहित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सर्वाधिक शतक (8) जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं।

करियर

रोहित के टेस्ट करियर पर एक नजर 

रोहित ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 97 पारियों में 45.00 से ज्यादा की औसत से 3,900 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 11 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं। वह 11 बार टेस्ट क्रिकेट में नाबाद भी रहे हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन का रहा है।

Advertisement