Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 11,000 रन, बनाए ये रिकॉर्ड्स 
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 11,000 रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 11,000 रन, बनाए ये रिकॉर्ड्स 

Feb 20, 2025
07:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने अपने 11,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के कुल 10वें और भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने अपनी पारी के 12वां रन बनाते ही ये मुकाम हासिल किया। आइए उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

सूची 

इस विशेष सूची में शामिल हुए रोहित  

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे प्रारूप में रोहित से पहले 11,000 रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (13,963*) और सौरव गांगुली (11,221) ने ही बनाए थे। वहीं विश्व के बल्लेबाजों की बात करें तो कुमार संगाकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704), सनथ जयसूर्या (13,430), महेला जयवर्धने (12,650), इंजमाम उल हक (11,739), और जैक्स कैलिस (11,579) ही 11,000 से अधिक रन बना चुके थे।

आंकड़े 

रोहित ने पूरे किए दूसरे सबसे तेज 11,000 वनडे रन 

रोहित दूसरी सबसे कम पारियों में 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ कोहली (222) है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (276), रिकी पोंटिंग (286) और सौरव गांगुली (288) को भी पीछे छोड़ा है। दिलचस्प रूप से रोहित ने 11,868 गेंदों में अपने 11,000 वनडे रन पूरे किए और गेंदों के लिहाज से उनसे तेज सिर्फ कोहली (11,831) हैं।

पारी 

अर्धशतक से चूके रोहित 

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने जीत के लिए मिले 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 गेंदों पर 41 रन की उम्दा पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके लगाए। उन्होंने टीम के उपकप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 69 रन की अच्छी साझेदारी भी की। उनकी पारी का अंत तस्कीन अहमद ने किया। वह अपने वनडे करियर का 58वां अर्धशतक पूरा नहीं कर सके।

करियर 

बेमिसाल रहा है रोहित का वनडे करियर

रोहित ने साल 2007 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 269 मैच की 261 पारियों में लगभग 50 की औसत के साथ 11,000 से अधिक रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 57 अर्धशतक के साथ 32 शतक भी जड़े हैं। वह वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज भी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन का रहा है।