भारत बनाम बांग्लादेश: रोहित ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, एशिया कप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के छठे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए। 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। डेब्यू वनडे खेल रहे तंजीम हसन साकिब ने रोहित का विकेट चटकाया। रोहित एशिया कप में तीन बार डक का शिकार होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
रोहित ने किया 2 गेंदों का सामना
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 गेंदों का समाना किया। रोहित एशिया कप में बतौर सलामी बल्लेबाज दूसरी बार डक का शिकार हुए। भारत की ओर से एशिया कप में डक का शिकार होने वाले बल्लेबजों की सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या (2-2 बार) हैं। रोहित एशिया कप में डक का शिकार होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी हैं। 1988 में दिलीप वेंगसरकर खाता नहीं खोल सके थे।
एशिया कप में रोहित का प्रदर्शन
एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित ने 11 रन की पारी खेली थी। नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वें मैच में उन्होंने 59 गेंदों पर 74* रन बनाए थे। सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 49 गेंदों पर 56 रन लगाए थे। सुपर-4 के चौथे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय कप्तान ने 48 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन जडे़ थे।