Page Loader
रोहित शर्मा लगातार 30 टेस्ट पारियों में डबल डिजिट स्कोर करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने 
रोहित शर्मा ने पिछली 30 टेस्ट पारियों में डबल डिजिट स्कोर बनाया है (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

रोहित शर्मा लगातार 30 टेस्ट पारियों में डबल डिजिट स्कोर करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने 

Jul 23, 2023
09:10 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 10 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह लगातार 30 टेस्ट पारियों में डबल डिजिट स्कोर करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने (29) को पीछे छोड़ दिया है। मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 438 और वेस्टइंडीज ने 255 रन बनाए।

पारियां

रोहित की पिछली 30 टेस्ट पारियां

रोहित ने पिछली 30 टेस्ट पारियों में 12, 161, 26, 66, 25*, 49, 34, 30, 36, 12*, 83, 21, 19, 59, 11, 127, 29, 15, 46, 120, 32, 31, 12, 12, 35, 15, 43, 103, 80, 51* रन बनाए हैं। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 143 गेंदों पर 80 रन और पहले टेस्ट में 221 गेंदों पर 103 रन बनाए थे। रोहित फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।