ओवल टेस्ट: चोटिल हैं पुजारा और रोहित, चौथे दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे
ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहा चौथा टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। चौथे दिन इंग्लैंड ने 32 ओवर बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस दौरान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा मैदान में फील्डिंग करते नहीं दिखे थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं और चोट के कारण ही वे मैदान पर नहीं उतरे थे।
BCCI ने दी ये जानकारी
रोहित को बाएं घुटने में तो वहीं पुजारा को बाएं एंकल में परेशानी है और इसी कारण उनकी जगह सूर्यकुमार यादव और मयंक अग्रवाल फील्डिंग करते दिखे थे। BCCI ने ट्वीट किया था, "रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा मैदान में नहीं उतरेंगे। रोहित को बाएं घुटने में परेशानी है तो वहीं पुजारा का बाएं एंकल में दर्द है। BCCI की मेडिकल टीम उनके चोट पर निगाह बनाए हुए है।"
रोहित ने लगाया विदेश में पहला टेस्ट शतक
रोहित शर्मा ने तीसरे दिन चायकाल से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका आठवां और भारत से बाहर पहला शतक था। रोहित ने 127 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 11,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह वीरेन्द्र सहवाग (16,119), सचिन तेंदुलकर (15,335) और सुनील गावस्कर (12,258) के बाद ऐसा करने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
रोहित और पुजारा के बीच हुई 153 रनों की साझेदारी
83 के स्कोर पर केएल राहुल (46) का विकेट गंवाने के बाद भारत की पारी को रोहित और चेतेश्वर पुजारा ने संभाला। दोनों ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन मे भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया और दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की शानदार साझेदारी की थी। पुजारा ने नौ चौकों के साथ 61 रनों की शानदार पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां अर्धशतक लगाया। गौरतलब है कि पुजारा ने 48.03 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।
आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 291 रन
भारत द्वारा 368 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक रोरी बर्न्स (31*) और हसीब हमीद (43*) क्रीज पर सुरक्षित हैं। दूसरी पारी में भारत ने 466 रनों का स्कोर बनाया था। रोहित और पुजारा के अलावा शार्दुल ठाकुर (60) और ऋषभ पंत (50) ने भी अर्धशतक लगाए थे।