Page Loader
ओवल टेस्ट: रोहित ने लगाया विदेश में पहला टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
विदेश में रोहित ने लगाया पहला टेस्ट शतक

ओवल टेस्ट: रोहित ने लगाया विदेश में पहला टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 04, 2021
08:37 pm

क्या है खबर?

ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने शतक लगा दिया है। विदेश में यह रोहित का पहला टेस्ट शतक है। चायकाल से ठीक पहले रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवां शतक पूरा किया। रोहित ने मैच के तीसरे दिन के पहले दो सेशन में सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है और दूसरी पारी में भारत की बढ़त को 100 रन तक पहुंचा दिया है।

ट्विटर पोस्ट

BCCI ने दी रोहित को बधाई

प्रदर्शन

मौजूदा सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं रोहित

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल रोहित भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने लगातार तीसरे टेस्ट में 50 से अधिक रनों की पारी खेली है। इस सीरीज में रोहित के डिफेंस की खूब चर्चा हो रही है। मौजूदा सीरीज में रोहित अब तक 103* (पारी चल रही है), 11, 59, 19, 21, और 83 का स्कोर बना चुके हैं।

उपलब्धि

रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर पूरे किए 11,000 रन

रोहित ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 11,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह वीरेन्द्र सहवाग (16,119), सचिन तेंदुलकर (15,335) और सुनील गावस्कर (12,258) के बाद ऐसा करने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। ओपनर के तौर पर रोहित ने 7,238 रन वनडे क्रिकेट में बनाए हैं। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,404 रन ओपनर के तौर पर बनाए हैं।

साझेदारी

अब तक दो शानदार साझेदारी कर चुके हैं रोहित

रोहित ने केएल राहुल (46) के साथ पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी करके भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। यह पहला मौका है जब इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारत के दोनों ओपनर्स ने 300 या उससे अधिक रन बनाए हैं। राहुल को जेम्स एंडरसन ने आउट किया। इसके बाद रोहित और चेतेश्वर पुजारा (48*) के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 116 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

जानकारी

रोहित ने पूरे किए 3,000 टेस्ट रन

रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपनी 74वीं टेस्ट पारी में यह रिकॉर्ड बनाया है। विराट कोहली ने 73 टेस्ट पारी में ही अपने 3,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे।