LOADING...
IPL 2020: टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर रोहित शर्मा और जोस बटलर ने रखे अपने विचार

IPL 2020: टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर रोहित शर्मा और जोस बटलर ने रखे अपने विचार

लेखन Neeraj Pandey
Mar 26, 2020
08:12 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन पर तलवार लटक रही है। इसे बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) पहले ही 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा चुकी है। लीग का आयोजन इस साल होगा अथवा नहीं इस बात को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि माहौल सही होने पर इसका आयोजन कराया जा सकता है।

बयान

माहौल सही होने पर हो सकता है IPL का आयोजन- रोहित

इंस्टाग्राम पर केविन पीटरसन के साथ लाइव चैट में रोहित ने कहा, "जब माहौल सही हो जाएगा तो शायद किसी स्टेज पर इसका आयोजन कराया जा सकता है। इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है।"

जोस बटलर

छोटे IPL की उम्मीद में हैं बटलर

IPL के बारे में बात करते हुए जोस बटलर ने कहा कि शायद इस बार लीग को छोटा करके आयोजित किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल कोई खबर नहीं है। हमने शुरुआत में देखा कि इसे स्थगित कर दिया गया है। इस चीज में जल्द बदलाव आने की उम्मीद बेहद कम दिखाई दे रही है। यह दुनिया की सबसे बड़ी लीग है तो शायद किसी प्रकार इसे आयोजित किया जाए।"

Advertisement

BCCI

BCCI ने स्थगित कर दी अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

BCCI ने कोरोना को देखते हुए IPL को शुरु करने की तारीख 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई थी। इसके बाद बीते मंगलवार को BCCI ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करने का निर्णय लिया था। हालांकि, बाद में इस निर्णय को वापस ले लिया गया और कॉन्फ्रेंसिंग को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से लीग के आयोजन को लेकर संशय बढ़ने लगा है।

Advertisement

IPL की तैयारी

IPL के लिए नहीं हो रही है कोई तैयारी

IPL के आयोजन को लेकर फिलहाल कोई तैयारी नहीं हो रही है और इस बात का खुलासा DDCA के एक ऑफिशियल ने किया है। ऑफिशियल ने कहा था कि टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए कम से कम 12-14 दिन पहले से ही तैयारियां शुरु करनी पड़ती हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें IPL से जुड़ी किसी भी तैयारी पर फिलहाल रोक लगाने की लगाने की सलाह मिली थी।

Advertisement