LOADING...
रोहित शर्मा फिर से बने वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज, सिकंदर रजा टी-20 में शीर्ष ऑलराउंडर
रोहित शर्मा वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बने (तस्वीर: एक्स/@ICC)

रोहित शर्मा फिर से बने वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज, सिकंदर रजा टी-20 में शीर्ष ऑलराउंडर

Nov 26, 2025
01:54 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। बता दें कि रोहित अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

रैंकिंग 

दूसरे स्थान पर पहुंचे डेरिल मिचेल 

ICC की बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित के अब 781 रेटिंग अंक हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर खिसकने वाले मिचेल के अब 766 अंक हैं। दरअसल, मिचेल ने चोट के वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैच नहीं खेले थे। वह चोट के कारण उन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। शीर्ष-10 बल्लेबाजों में शाई होप को फायदा हुआ है। वह 2 पायदान ऊपर चढ़कर अब 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टी-20 

सिकंदर रजा बने टी-20 प्रारूप में शीर्ष ऑलराउंडर 

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर रजा टी-20 प्रारूप के ऑलराउंडर में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। वह इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। रजा ने पाकिस्तान के सैम अयूब को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में साहिबजादा फरहान 8 पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं, जबकि पूर्व कप्तान बाबर आजम 29वें स्थान पर आ गए हैं।

Advertisement

टेस्ट 

टेस्ट रैंकिंग में इन बल्लेबाजों को हुआ फायदा 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ट्रेविस हेड टेस्ट रैंकिंग में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ में खेले गए एशेज टेस्ट में शतक जड़ा था। इंग्लैंड के ओली पोप (4 पायदान ऊपर 24वें स्थान पर) ने भी रैंकिंग में सुधार किया है। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (7 पायदान ऊपर 30वें स्थान पर), लिटन दास (8 पायदान ऊपर 37वें स्थान पर) और मोमिनुल हक (8 पायदान ऊपर 46वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।

Advertisement

स्टार्क 

स्टार्क 5वें स्थान पर पहुंचे 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 4 पायदान ऊपर चढ़कर 5वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट में कुल 10 विकेट (7/58 और 3/55) लिए थे। उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक (820) हासिल किए हैं। बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम (4 पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में कुल 8 विकेट लिए थे। भारत के जसप्रीत बुमराह शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बने हुए हैं।

Advertisement