भारत के लिए एशिया कप और विश्व कप में नंबर-4 होगी बड़ी समस्या- रोहित शर्मा
वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने में अब 2 महीने से कम समय बचा है। 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का आगाज होगा। इससे पहले एशिया कप भी खेला जाएगा। इन बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए नंबर-4 समस्या बना हुआ है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस स्थान को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, "नंबर-4 हमारे लिए लंबे समय से एक मुद्दा रहा है। युवराज सिंह के बाद किसी ने आकर खुद को स्थापित नहीं किया है।"
कुछ सालों में चोट का प्रतिशत बढ़ा- रोहित
रोहित ने कहा, "लंबे समय तक श्रेयस अय्यर ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी की है। उनके आंकड़े भी अच्छे हैं।" उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से चोटों ने उन्हें थोड़ी परेशानी दी है। वह कुछ समय के लिए बाहर रहे हैं और पिछले 4-5 वर्षों में यही हुआ है। पिछले 4-5 वर्षों में चोटों का प्रतिशत बहुत बढ़ा है। जब खिलाड़ी घायल हो जाते हैं या उपलब्ध नहीं होते हैं, तो आप अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करते हैं।"
पुनर्वास से गुजर रहे हैं अय्यर- रोहित
रोहित ने कहा, "कुछ दिनों में टीम के चयन की बैठक होगी। हम क्या कर सकते हैं, इस पर अच्छी बहस करेंगे। हम एशिया कप से पहले देखेंगे कि विश्व कप के लिए सही संयोजन क्या है।" केएल राहुल 5 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। श्रेयस भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब (पुनर्वास) से गुजर रहे हैं। रोहित ने कहा कि वे इंतजार करेंगे और देखेंगे कि ये दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।