Page Loader
रोहित शर्मा ने बताया, किस टी-20 में उनके पास था दोहरा शतक लगाने का मौका

रोहित शर्मा ने बताया, किस टी-20 में उनके पास था दोहरा शतक लगाने का मौका

लेखन Neeraj Pandey
May 03, 2020
11:28 am

क्या है खबर?

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। रोहित ने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाकर यह दिखा दिया है कि क्रीज पर टिकने के बाद उनके लिए रन बनाना काफी आसान हो जाता है। टी-20 इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाना बेहद मुश्किल है, लेकिन रोहित ने बताया है कि एक टी-20 में उनके पास दोहरा शतक लगाने का मौका था।

बयान

श्रीलंका के खिलाफ लगा सकता था दोहरा शतक- रोहित

श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2017 में रोहित ने 35 गेंद में टी-20 का सबसे तेज शतक लगाया, लेकिन 43 गेंदों में 118 रन बनाकर आउट हो गए थे। रोहित ने मुंबई इंडियंस पेज के इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में कहा, "उस मैच में शायद मेरे पास 200 बनाने का भी मौका था। जब मैं आउट हुआ तो शायद नौ से ज़्यादा ओवर बचे थे। यह मेरे लिए अच्छा मौका था, लेकिन 35 गेंद में शतक बनाना भी मेरे लिए अच्छा है।"

लेखा-जोखा

बड़े अंतर से भारत ने जीता था मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए रोहित (118) के अलावा केएल राहुल ने भी 49 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी और टीम ने 260 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कुशल परेरा (37 गेंद, 77 रन) के अलावा श्रीलंका का कोई बल्लेबाज खास नहीं कर सका और पूरी टीम 172 के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए।

ब्रैड हॉग

हॉग ने बताया था रोहित को टी-20 में दोहरा शतक लगा सकने वाला इकलौता बल्लेबाज

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने रोहित शर्मा को टी-20 में दोहरा शतक लगाने की क्षमता रखने वाला इकलौता बल्लेबाज बताया था और कहा था कि मैदान के किसी कोने में छक्का लगा सकते हैं।। इसके अलावा पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टी-20 में दोहरा शतक लगाने के लिए तीन बल्लेबाजों को चुना था। युवराज ने क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और रोहित शर्मा को टी-20 में दोहरा शतक लगाने की क्षमता रखने वाला बल्लेबाज बताया था।

प्रदर्शन

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित

रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में चार शतक लगाए हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 108 टी-20 में 2,773 रन बना चुके रोहित टी-20 में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने और दूसरे सबसे ज़्यादा (21) अर्धतशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 में विराट कोहली ने केवल 82 मैचों में ही सबसे ज़्यादा 2,794 रन बनाए और 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित सबसे ज़्यादा 127 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।