रोहित-कोहली ने साझेदारी में सबसे तेज पूरे किए 5,000 वनडे रन, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण के मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, इस जोड़ी ने वनडे प्रारूप में साझेदारी में 5,000 रन पूरे किए हैं।
रोहित-कोहली की जोड़ी सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा छूने वाली जोड़ी बन गई है।
आइए इस जोड़ी द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
रोहित-कोहली की जोड़ी ने बनाया ये रिकॉर्ड
भारतीय जोड़ी ने साझेदारी के रूप में महज 86 पारियों में 60 से अधिक की औसत के साथ 5,000 रन पूरे किए हैं।
इससे पहले वनडे क्रिकेट में एक जोड़ी के रूप में सबसे तेज 5,000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स के नाम दर्ज था, जो 97 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी ने 104 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था।
क्लब
इस विशेष क्लब में शामिल हुई कोहली-रोहित की जोड़ी
कोहली-रोहित की जोड़ी वनडे प्रारूप में साझेदारी में 5,000 रन पूरे करने वाली विश्व की कुल आठवीं जोड़ी बन गई है। वहीं भारत की ओर से तीसरी ऐसी जोड़ी है, जो साझेदारी में ये आंकड़ा पार कर चुकी है।
बता दें कि भारत से सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने साझेदारी में 47.55 की औसत के साथ सर्वाधिक 8,227 रन बनाए हैं।
रोहित और शिखर धवन की जोड़ी ने साझेदारी में 45.15 की औसत से 5,193 रन बनाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रोहित और कुमार संगाकारा ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे प्रारूप में 5,000 से ज्यादा रनों की 2 साझेदारी में शामिल रहे हैं। बता दें कि संगाकारा ने महेला जयवर्धने के साथ 5,992 रन और तिलकरत्ने दिलशान के साथ 5,475 रन की साझेदारी की है।
करियर
वनडे अंतरराष्ट्रीय में 10,000 से अधिक रन बना चुके हैं रोहित और कोहली
रोहित और कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने अपने अब तक के करियर में 279 मैचों में 57.38 की औसत और 93.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 13,027 रन बनाए हैं। इस बीच वह 47 शतक और 65 अर्धशतक लगा चुके हैं।
भारतीय कप्तान ने अब तक 248 मैचों में 49.16 की औसत और 90.28 की स्ट्राइक रेट से 10,030 रन बनाए हैं। वह 30 शतक और 51 अर्धशतक लगा चुके हैं।
पोल