भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी-20: रोहित की आंधी में उड़ा बांग्लादेश, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराते हुए सीरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
मैच से चक्रवात 'महा' के लिए अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन राजकोट के मैदान में रोहित शर्मा के तूफान को बांग्लादेश की टीम रोकने में असफल रही।
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (85) और शिखर धवन (31) की बदौलत आराम से मैच जीत लिया।
टी-20 इंटरनेशनल
100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने रोहित
रोहित शर्मा ने आज अपना 100वां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला और वह 100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
पाकिस्तान के शोएब मलिक (111) के नाम सबसे ज़्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है और रोहित उनके रिकॉर्ड का पीछा काफी तेजी के साथ कर रहे हैं।
रोहित के बाद धोनी (98) भारत के लिए सबसे ज़्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर पहले ही 100 टी-20 खेल चुकी हैं।
रोहित शर्मा
टी-20 इंटरनेशनल में 2,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा ने अपने 100वें मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2,500 रन भी पूरे किए।
टी-20 इंटरनेशनल में 2,500 रन बनाने वाले रोहित पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित के बाद टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज उनके ही हमवतन विराट कोहली (2,450) हैं।
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 2,359 रनों के साथ तीसरे सबसे ज़्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
जानकारी
रोहित ने की कोहली की बराबरी
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (22) के नाम था। रोहित ने भी इस मुकाबले में अर्धशतक बनाते हुए कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
अन्य रिकॉर्ड्स
रोहित ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित और धवन की जोड़ी टी-20 में सबसे ज़्यादा चार शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है।
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित (19) सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित टी-20 में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं और उन्होंने एमएस धोनी (34) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
जानकारी
एक कैलेंडर ईयर में 2,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बने रोहित
रोहित शर्मा एक कैलेंडर ईयर में 2,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। 2008 में वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा किया था जिसके 11 साल दोहराया जा सका है।
लेखा-जोखा
इस तरह भारत ने बांग्लादेश को धोया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने जीवनदान का फायदा लेते हुए पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 153 के स्कोर पर रोका। चहल ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा दो विकेट हासिल किए।
154 के स्कोर का पीछा करने उतरी भारत को रोहित (85) और धवन (31) ने 118 रनों की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई।
रोहित ने 43 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए।