वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में रोहित, कोहली और पंत बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें शुक्रवार से शुरु हो रही टी-20 सीरीज़ के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं। अगस्त में खेली गई टी-20 सीरीज़ में भारत ने वेस्टइंडीज को उनके घर में 3-0 से हराया था। अगले साल टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है और उसको देखते हुए दोनों टीमें इस सीरीज़ में सफलता हासिल करना चाहेंगी। एक नजर डालते हैं कल के मुकाबले में बन सकने वाले कुछ रिकॉर्ड्स पर।
2,500 टी-20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (2,450) को टी-20 इंटरनेशनल में 2,500 रन पूरे करने के लिए मात्र 50 रनों की जरूरत है। यदि वह इसमें सफल होते हैं तो फिर रोहित शर्मा (2,539) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज होंगे। टी-20 में रोहित और कोहली दोनों ने 22-22 अर्धशतक लगाए हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपनी टैली को सुधारने और अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करेंगे।
चहल बन सकते हैं टी-20 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (50) तीन विकेट लेकर टी-20 में रविचंद्रन अश्विन (52) को पीछे छोड़ सकते हैं और भारत के लिए सबसे ज़्यादा टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। दीपक चहर (14) के पास टी-20 करियर विकेट के मामले में जहीर खान, अमित मिश्रा और आरपी सिंह को पीछे छोड़ने का मौका है। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित और कोहली ने 36-36 कैच लपके हैं और दोनों के पास सुरेश रैना (42) के करीब पहुंचने का मौका है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सातवीं टी-20 जीत हासिल करना चाहेगा भारत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 14 टी-20 खेले जा चुके हैं। इस फॉर्मेट में भारत मेहमान टीम के खिलाफ लगातार सातवीं और ओवरऑल नौवीं जीत हासिल करने के बारे में सोच रही होगी।
राहुल और पोलार्ड पूरे कर सकते हैं टी-20 में 1,000 रन
केएल राहुल (974) को टी-20 इंटरनेशनल में 1,000 रन पूरे करने के लिए 26 रनों की जरूरत है। यदि वह ऐसा करते हैं तो फिर टी-20 इंटरनेशनल में 1,000 रन बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज होंगे। राहुल मात्र नौ रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ सकते हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरान पोलार्ड (953) को भी टी-20 में 1,000 रन पूरे करने के लिए 47 रनों की जरूरत है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के पूरे करने के लिए केवल एक छक्का लगाना है। उन्होंने अब तक कुल 399 छक्के लगाए हैं। रोहित ने वनडे में 232, टेस्ट में 52 और टी-20 में 115 छक्के लगाए हैं। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। शाहिद अफरीदी (476) और क्रिस गेल (534) इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
धोनी से आगे निकल सकते हैं पंत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सात टी-20 मुकाबलों में रिषभ पंत ने तीन शिकार किए हैं। धोनी ने भी सात टी-20 में पांच शिकार किए हैं और पंत के पास उन्हें पीछे छोड़ने का मौका है।