
जय शाह के ICC अध्यक्ष बनने पर रोहन जेटली बन सकते हैं नए BCCI सचिव- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।
इस बीच सवाल उठ रहा है कि उनके BCCI सचिव का पद छोड़ने के बाद इस पर किसे बैठाया जाएगा।
इस बीच खबर आई है कि शाह के ICC अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली अगले BCCI सचिव बन सकते हैं। रोहन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के पुत्र हैं।
रिपोर्ट
रोहन के नाम पर बनी सहमति- रिपोर्ट
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI सचिव पद के लिए रोहन के नाम पर सहमति बन गई है।
अध्यक्ष रोजर बिन्नी सहित अन्य पदाधिकारी पद पर बरकरार रहेंगे, क्योंकि उन सभी का कार्यकाल एक साल बाद पूरा होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, रोहन की BCCI में अच्छी पकड़ रही है और वह दो बार DDCA के अध्यक्ष बन चुके हैं। इसी तरह उन्हें बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने का भी अनुभव है। ऐसे में उन्हें यह पद दिया जा सकता है।
समर्थन
शाह के पास है 15 सदस्यों का समर्थन
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाह सोमवार शाम को ICC अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, शाह को ICC के कुल 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन मिला है। ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना तय है। वह इस पद पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय होंगे। उनसे पहले 4 अन्य भारतीय भी यह पद संभाल चुके हैं।