Page Loader
विंबलडन 2021: दूसरे राउंड के मैच में फेडरर ने ब्रिटिश खिलाड़ी गैस्कट को हराया
मैच जीतने के बाद गैस्कट से हाथ मिलाते फेडरर

विंबलडन 2021: दूसरे राउंड के मैच में फेडरर ने ब्रिटिश खिलाड़ी गैस्कट को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Jul 02, 2021
11:17 am

क्या है खबर?

स्विस स्टार रोजर फेडरर ने विंबलडन 2021 के दूसरे राउंड के मुकाबले में रिचर्ड गैस्कट को हरा दिया है और अब तीसरे राउंड में उनका सामना ब्रिटेन के कैमरून नोरी से होगा। फेडरर ने 35 साल के गैस्कट को 7-6 (7-1), 6-1, 6-4 के अंतर से हराया है। अगले मैच में फेडरर के विपक्षी बनने जा रहे नोरी ने ऑस्ट्रेलिया के अलेक्स बोल्ट को 6-3, 6-1, 6-2 के अंतर से हराया है।

जीत

विंबलडन में फेडरर ने हासिल की 103वीं जीत

ग्रैंड-स्लैम में फेडरर की जीत-हार का रिकॉर्ड 367-59 हो गया है। विंबलडन में यह फेडरर की 103वीं जीत थी और यहां उन्हें केवल 13 हार मिली है। इस साल ग्रैंड स्लैम में फेडरर का रिकॉर्ड 5-0 का रहा है। फ्रेंच ओपन में भी फेडरर ने अच्छा प्रदर्शन दिया था, लेकिन शरीर को आराम देने के लिए वह टूर्नामेंट के बीच से ही हट गए थे। 2021 में कुल मिलाकर यह उनकी सातवीं जीत है।

आंकड़े

मैच से जुडे़ कुछ अहम आंकड़े

फेडरर ने गास्केट के खिलाफ मैच में 109 अंक हासिल किए तो वहीं उनके विपक्षी को केवल 39 अंक ही मिले। उन्होंने 15 सर्विस गेम्स और 70 सर्विस अंक भी हासिल किए। इसके अलावा फेडरर ने छह में से तीन ब्रेकप्वाइंट को भी अंकों में तब्दील किया था। फेडरर ने नौ ऐस सर्व किए थे जिसकी तुलना में गास्केट केवल तीन ऐस ही सर्व कर सके थे।

जानकारी

गास्केट के खिलाफ फेडरर ने हासिल की लगातार 10वीं जीत

गास्केट के खिलाफ फेडरर ने अपने हेड-टू-हेड बढ़त को 18-2 कर लिया है। 2011 के एटीपी मास्टर्स से अब तक यह फेडरर की गास्केट के खिलाफ लगातार 10वीं जीत भी थी।

पहला राउंड

पहले राउंड में वॉक ओवर से मिली थी फेडरर को जीत

पहले राउंड के मैच में फेडरर ने फ्रांस के खिलाड़ी एड्रियानो मैनारिनो के खिलाफ जीत दर्ज की थी। पहला सेट जीतने के बाद फेडरर ने लगातार दो सेट गंवाए थे। हालांकि, चौथे सेट में उन्होंने वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। अंतिम सेट की शुरुआत में ही एड्रियानो ने घुटने की चोट के कारण मैच छोड़ दिया था और वॉक ओवर के चलते फेडरर को जीत मिल गई थी।