Page Loader
विंबलडन 2021: पहले राउंड में फेडरर ने हासिल की जीत, विपक्षी ने बीच में छोड़ा मैच
फेडरर को मिली विंबलडन पहले राउंड में जीत

विंबलडन 2021: पहले राउंड में फेडरर ने हासिल की जीत, विपक्षी ने बीच में छोड़ा मैच

लेखन Neeraj Pandey
Jun 29, 2021
11:26 pm

क्या है खबर?

विंबलडन 2021 के पहले राउंड के मुकाबले में स्विटजरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने जीत हासिल की है। फेडरर ने फ्रांस के एड्रियानो मैनारिनो को हराया है। पहला सेट जीतने के बाद फेडरर ने लगातार दो सेट गंवा दिए थे, लेकिन उन्होंने चौथे सेट में जीत हासिल की। घुटने की चोट के चलते मैनारिनो ने पांचवें सेट की शुरुआत में ही मैच छोड़ दिया और फेडरर को जीत मिली।

पहला सेट

कड़े टक्कर में फेडरर ने जीता पहला सेट

मुकाबले की शुरुआत काफी जोरदार हुई और मैनारिनो ने पहले तीन प्वाइंट हासिल किए, लेकिन फेडरर ने वापसी करके पहला गेम प्वाइंट बनाया। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और एक समय स्कोर 4-4 से बराबरी पर था। फेडरर ने लगातार टेस्ट किए जाने के बावजूद अच्छी वापसी की और पहले सेट के अंतिम दो गेम लगातार जीतते हुए पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया।

दूसरा सेट

मैनारिनो ने टाई ब्रेकर में जीता दूसरा सेट

पहला सेट गंवाने के बावजूद मैनारिनो के खेल में कोई बदलाव नहीं आया और उन्होंने फेडरर को लगातार परेशान किया। दूसरे सेट में 2-0 से पिछड़ने के बाद मैनारिनो ने वापसी की और मैच को 6-6 के स्कोर तक ले गए। टाई ब्रेकर में गेम पहुंचने के बाद मैनारिनो ने अपनी लय बनाए रखी और 7-6 के अंतर से दूसरा सेट जीतकर मैच में शानदार वापसी करते हुए फेडरर को चिंता में डाल दिया।

तीसरा और चौथा सेट

तीसरे सेट में मैनारिनो और चौथे में फेडरर का रहा दबदबा

दूसरा सेट जीतने के बाद मैनारिनो ने तीसरे सेट में और अच्छी शुरुआत की और 2-0 की बढ़त ले ली। फेडरर ने वापसी करते हुए स्कोर 2-2 किया, लेकिन मैनारिनो ने एक बार फिर बढ़त ली और स्कोर 5-3 कर दिया। तीसरा सेट उन्होंने 6-3 के अंतर से अपने नाम किया था। चौथे सेट में फेडरर ने मैनारिनो को बेहद कम मौके दिए और 6-2 के अंतर से सेट जीता।

रिकॉर्ड्स

मैच में बनने वाले कुछ रिकॉर्ड्स

यह लगातार सातवां मैच जब मैनारिनो को फेडरर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। फेडरर का उनके खिलाफ रिकॉर्ड 7-0 का हो गया है। इससे पहले फेडरर ने उन्हें 2018 में विंलबडन में ही हराया था। फेडरर ने विंलबडन में अपनी 102वीं सिंगल्स जीत हासिल की है। वह इस प्रतियोगिता में 115 में से 102 मैच जीत चुके हैं। वह सबसे अधिक विंबलडन मैच खेलने और जीतने वाले खिलाड़ी हैं।