भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद में हैं उथप्पा, बोले- अभी जिंदा हैं सपने
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन धीरे-धीरे वह भारतीय टीम से बाहर हो गए।
उथप्पा ने 2006 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन अब तक केवल 13 टी-20 मैच ही खेल सके हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए उथप्पा राजस्थान रॉयल्स के साथ तैयारी कर रहे हैं।
उन्हें लगता है कि IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
बयान
अच्छे सीजन के बाद टीम में वापस आ सकता हूं- उथप्पा
ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए उथप्पा का एक वीडियो राजस्थान के अकाउंट पर आया जिसमें उन्होंने कहा कि अच्छे सीजन के बाद उनके लिए चीजें बदल सकती हैं और वह टीम में वापसी कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मेरी उम्मीद बहुत तगड़ी है कि मैं दोबारा भारत के लिए खेलूंगा और उन्हें सफलता दिलाउंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा हो। मैं निगेटिव माहौल में भी पॉजिटिव रहता हूं।"
इंटरनेशनल करियर
2015 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं उथप्पा
34 साल के उथप्पा ने भले ही 2006 में अपना डेब्यू किया था, लेकिन अब तक वह भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-20 ही खेल सके हैं।
इस दौरान उथप्पा ने वनडे में 26 की औसत के साथ 934 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं।
टी-20 में उथप्पा ने 25 की औसत से 249 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
उथप्पा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
वापसी
बेहद मुश्किल है उथप्पा की वापसी
2014 IPL में 16 मैचों में 660 रन बनाने के बाद से उथप्पा अब तक किसी सीजन में 400 रन भी नहीं बना सके हैं।
इस बीच उनका बेस्ट 15 मैचों में 394 रन बनाने का रहा है। पिछले सीजन तो वह 12 मैचों में केवल 282 रन ही बना सके थे।
इसके अलावा भारतीय टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों का नाम लगभग फिक्स है तो उथप्पा के लिए जगह बना पाना बेहद मुश्किल है।
IPL
IPL में बेहतरीन रहा है उथप्पा का प्रदर्शन
उथप्पा ने अपने IPL करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी और अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वारियर्स इंडिया और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं।
2014 में वह IPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जिसके कारण KKR खिताब जीतने में सफल रही थी।
अब तक खेले 177 IPL मैचों में उथप्पा ने 24 अर्धशतकों की बदौलत 4,411 रन बनाए हैं। इस साल वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे।