Page Loader
रॉबिन उथप्पा ने रोटेशन पॉलिसी पर जताई नाराजगी, ICC टूर्नामेंट्स में विफलता का बताया कारण
रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं (तस्वीर: ट्विटर/@robbieuthappa)

रॉबिन उथप्पा ने रोटेशन पॉलिसी पर जताई नाराजगी, ICC टूर्नामेंट्स में विफलता का बताया कारण

Jan 16, 2023
07:05 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की खिलाड़ियों को लेकर लगातार की जा रही रोटेशन पॉलिसी की निंदा की है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा है कि अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी खिलाड़ियों को आराम दिए जाने से खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना है। भारतीय टीम में पिछले कुछ समय से एक के बाद एक काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, ये सही नहीं है। जाइए जानते हैं उथप्पा ने क्या कुछ कहा।

बयान

इससे टीम में अच्छा मैसेज नहीं जाता- उथप्पा

उथप्पा ने तर्क सहित अपनी बात को समझाते हुए कुलदीप यादव का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे और वह अगले मैच के लिए टीम से बाहर थे, इससे टीम में अच्छा मैसेज नहीं जाता है। युवा खिलाड़ियों को इससे गलत संदेश मिलता है कि 'प्लेयर ऑफ द मैच' मिलने के बाद भी टीम में आपकी जगह पक्की नहीं है।"

बयान

उथप्पा के अनुसार, इसलिए सफल हैं CSK और MI

उथप्पा ने IPL का उदाहरण देते हुए भी अपनी बात समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, "मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सफल हैं, क्योंकि वे बार-बार बदलाव नहीं करते हैं। ज्यादातर उन्हीं टीमों ने खिताब जीते हैं, जिन्होंने प्लेइंग इलेवन में कम से कम बदलाव किए हैं। MI और CSK की सफलता भी इस बात को मजबूती से साबित करती है।"

रणनीति

अब ये है BCCI की रणनीति

हाल ही में BCCI ने एक अहम घोषणा की थी, जिसके तहत वनडे विश्व कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों के एक पूल को शॉर्टलिस्ट किया है। इसका मतलब स्पष्ट है कि बोर्ड अब ज्यादा बदलाव के पक्ष में नहीं है। इन्हीं 20 खिलाड़ियों को आगामी सभी टूर्नामेंट्स में रोटेशन के तहत खिलाया जाएगा। इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी बोर्ड की मेडिकल टीम विशेष निगरानी रखेगी, जिससे ये विश्व कप के लिए फिट रह सकें।

आंकड़े

ऐसा रहा ही उथप्पा के अंतरराष्ट्रीय और IPL आंकड़े

उथप्पा वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में IL T20 में दुबई कैपिटल्स (DC) की ओर से खेल रहे हैं। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की ओर से 46 वनडे मैचों में 90.59 की स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम छह अर्धशतक दर्ज हैं। 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 249 रन बनाए हैं। 205 IPL मैचों में उन्होंने 130.35 की स्ट्राइक रेट से 4,952 रन बनाए हैं।