अगले महीने खेली जाएगी 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज', सचिन समेत कई दिग्गज करेंगे वापसी
क्या है खबर?
भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है।
दरअसल, अगले महीने 02 से 21 मार्च तक 'अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20' टूर्नामेंट रायपुर में खेला जाना है, जिसमें सचिन खेलते हुए नजर आएंगे।
उनके अलावा इस टी-20 टूर्नामेंट में मुथैया मुरलीधरन, वीरेंद्र सहवाग और तिलकरत्ने दिलशान समेत क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
उद्देश्य
देश भर में रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता फैलाना होगा उद्देश्य
इस लीग के आयोजकों ने बयान जारी कर कहा, "सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, तिलकरत्ने दिलशान, मुथैया मुरलीधरन और कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान में वापसी करते हुए दिखेंगे। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और भारत के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "इसका आयोजन देश भर में रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए किया जाएगा। इस लीग का उद्देश्य रोड सेफ्टी को लेकर लोगों की मानसिकता को बदलना है।"
जानकारी
कोरोना के कारण पूरा नहीं हो सका था पहला संस्करण
आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि शेष सभी मैच रायपुर में नवनिर्मित 65,000 क्षमता वाले शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पिछले साल यह टूर्नामेंट 7 मार्च से शुरू हुआ था और इसका फाइनल 22 मार्च को खेला जाना तय था।
हालांकि, कोरोना महामारी के कारण 11 मार्च को ही पहले संस्करण को रोक दिया गया था।
इस बीच सिर्फ चार मैच ही खेले जा सके थे।
बयान
रोड सेफ्टी लीग में दिग्गजों की मेजबानी करना गर्व की बात- भूपेश बघेल
इस लीग की मेजबानी रायपुर के हिस्से में आई है, जिसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लिए सम्मान की बात बताई है।
उन्होंने इस संदर्भ में कहा, "रोड सेफ्टी लीग में दिग्गजों की मेजबानी करना गर्व की बात है। यह एक शानदार पहल है कि रोड सेफ्टी के बारे में जागरूकता पैदा की जाए। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारतीय सड़कों पर हर चार मिनट में एक व्यक्ति की मृत्यु होती है।"
जानकारी
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एम्बेसेडर हैं सचिन
रोड सेफ्टी सीरीज के फाउंडर रवि गायकवाड़ ने कहा, "मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हम यहां फिर से आए है। मैं उन सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों, हमारे प्रसारण भागीदारों का आभारी हूं, जो इन कठिन समय में हमारे पहल के लिए एकजुट हुए हैं।"
यह वर्ल्ड सीरीज, महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (PMG) के साथ मिलकर की गई एक पहल है।
सुनील गावस्कर इसके कमिश्नर जबकि सचिन तेंदुलकर इसके ब्रांड एम्बेसेडर हैं।