ऋषभ पंत बनाम केएल राहुल: वनडे क्रिकेट में किसके आंकड़े हैं बेहतर?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की टीम को 2-0 से हार झेलनी पड़ी। ये 27 साल के बाद पहला मौका था, जब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ कोई वनडे सीरीज हारी है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बड़ा बदलाव किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला। आइए वनडे क्रिकेट में दोनों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
वनडे सीरीज में कैसा रहा दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
पहले वनडे में श्रीलंका ने 230/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने भी 230 रन बनाए। राहुल ने इस मैच में 43 गेंद खेलकर 31 रन बनाए थे। दूसरे वनडे में श्रीलंका ने 240 रन बनाए थे। जवाब में रोहित शर्मा की टीम 208 रन ही बना पाई। राहुल मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे। तीसरे वनडे में राहुल की जगह पंत को मौका मिला और वह 6 रन बनाकर आउट हो गए।
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
राहुल ने अपना पहला वनडे मुकाबला जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 77 मुकाबले खेले हैं। इसकी 72 पारियों में वह 14 बार नाबाद रहते हुए 2,851 रन बनाए हैं। उनकी औसत 49.15 की रही है। उनके बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है। राहुल ने 63 कैच लपके हैं और 5 खिलाड़ियों को स्टंप आउट भी किया है।
वनडे क्रिकेट में पंत के आंकड़ों पर एक नजर
पंत ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2018 में खेला था। उन्होंने अब तक 31 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 27 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 871 रन बनाए हैं। उनकी औसत 33.50 की रही है। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125* रन रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 27 कैच लपके हैं और 1 स्टंप आउट किया है। टी-20 सीरीज में भी पंत भारतीय टीम का हिस्सा थे।
वनडे क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं राहुल
राहुल ने 2024 में सिर्फ 2 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 31 रन निकले हैं। 2023 में इस खिलाड़ी का बल्ला खूब चला था। उन्होंने 27 मैच की 24 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 1,060 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111* रन रहा था। सीरीज के पहले 2 मैच में खराब प्रदर्शन के कारण राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।