Page Loader
ऋषभ पंत को संक्रमण के डर से ICU से निकालकर प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट
ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार (फोटो: ट्विटर/@RishabhPant17)

ऋषभ पंत को संक्रमण के डर से ICU से निकालकर प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट

Jan 02, 2023
02:34 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को ICU से निकालकर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पंत को संक्रमण होने के डर से प्राइवेट वार्ड में भेजा गया है और इसकी जानकारी दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के डॉयरेक्टर श्याम शर्मा ने दी है।

घटना

30 दिसंबर को हुआ था पंत का एक्सीडेंट

30 दिसंबर की भोर में पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई थी। पंत खुद कार चला रहे थे और उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर घिसटते हुए काफी दूर तक गई। इस दुर्घटना में पंत के दाएं घुटने का लिगामेंट टूट गया है। उनकी कलाई और एड़ी पर भी चोट लगी है। माथे और पीठ पर लगी चोट के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया गया है।