भारत बनाम बांग्लादेश: रिंकू सिंह ने जड़ा तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रिंकू सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी (53) खेली है। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक है। बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहला अर्धशतक लगाया है। रिंकू नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही रिंकू की पारी और साझेदारी?
रिंकू ने 29 गेंदों का सामना किया और 53 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 182.76 की रही। भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे थे। 3 बल्लेबाज सिर्फ 41 रन पर पवेलियन में थे। यहां से रिंकू ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर 49 गेंदों में 108 रन जोड़े। कोई भी बांग्लादेशी गेंदबाज उनपर हावी नहीं हो पाया। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रिंकू तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हुए।
कैसा रहा है रिंकू का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
रिंकू ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2023 में खेला था। उन्होंने अब तक 25 मुकाबले खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 58.87 की औसत से उन्होंने 471 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 175.09 की रही है। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69* रन है। बांग्लादेश के खिलाफ रिंकू ने 3 मैच में 53 की औसत से 53 रन बनाए हैं।