
रिंकू को वेस्टइंडीज में मिल सकता है मौका, उमेश-पुजारा के रास्ते नहीं हुए हैं बंद- रिपोर्ट
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान किया जा चुका है। टेस्ट टीम में उमेश यादव को मौका नहीं मिला है।
इस बीच खबर यह है कि उमेश को टीम से बाहर नहीं किया गया है, बल्कि वह चोट के कारण सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
इसके अलावा ये खबर भी है कि रिंकू सिंह टी-20 सीरीज में चुने जा सकते हैं।
आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
उमेश और पुजारा के लिए नहीं हुए हैं अभी रास्ते बंद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "उमेश हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ हैं और बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ठीक हो रहे हैं।"
सूत्र ने स्पष्ट किया कि चाहे वो पुजारा हो या उमेश किसी भी सीनियर खिलाड़ी के लिए अभी चयन के रास्ते बंद नहीं हुए हैं।
सूत्र ने आगे कहा, "जब रहाणे वापसी करते हुए उपकप्तान बन सकते हैं तो किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।"
रिंकू
रिंकू को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज रिंकू को वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए मौका मिल सकता है। उन्होंने IPL 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है।
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी-20 सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है।
बता दें, शमी को टेस्ट और वनडे टीम से भी आराम दिया गया है।
IPL 2023
IPL 2023 में रिंकू ने किया था कमाल
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू वैसे तो IPL में साल 2018 से खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें असली शोहरत IPL 2023 से मिली।
लीग के इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। वह 67* के उच्चतम स्कोर के साथ 4 अर्धशतक जमाने में भी कामयाब रहे हैं।
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ यश दयाल के एक ओवर में 5 छक्के मारकर उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थी।
शेड्यूल
टेस्ट सीरीज से शुरू होगा भारत का वेस्टइंडीज दौरा
भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई को होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और आखिरी टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा।
फिर 27 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 29 जुलाई और 1 अगस्त को खेला जाएगा।
आखिरी में 3 अगस्त से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 6, 8, 12 और 13 अगस्त को टी-20 सीरीज के अगले मैच खेले जाएंगे।