रिंकू सिंह ने बताया 100 मीटर छक्के का राज, जितेश को दिए इंटरव्यू में किए खुलासे
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इस सीरीज का सबसे लंबा छक्का (100 मीटर) लगाया। मुकाबला और सीरीज जीतने के बाद उन्होंने जितेश शर्मा से बातचीत में इस छक्के का राज बताया। BCCI ने इसका वीडियो साझा किया है। रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158.62 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
IPL से मुझे आत्मविश्वास मिला
100 मीटर छक्के के बारे में रिंकू ने कहा, "आपको पता है, मैं आपके साथ ही जिम करता हूं। अच्छा खाना खाता हूं। मुझे वजन उठाने का शौक है, तो नेचुरली पावर आ जाती है।" अपनी पहली सीरीज को लेकर रिंकू ने कहा, "मैं काफी समय से खेल रहा हूं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी 5-6 साल हो गए हैं। मुझे वही आत्मविश्वास है। जितना हो सके अपने आप को शांत रखने की कोशिश करता हूं।"
सीरीज में रिंकू का प्रदर्शन
सीरीज में रिंकू के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मुकाबलों में 190.38 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए हैं। पहले टी-20 में उन्होंने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 9 गेंदों पर 31* रन जड़ दिए थे। तीसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। रिंकू ने अब तक खेले 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 5 पारियों में 87 की औसत और 197.73 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं।