पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज हैं ये अहम रिकार्ड्स

क्रिकेट इतिहास के सफलतम कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग शनिवार (19 दिसंबर) को 46 साल के हो गए हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार विश्व कप जीता है। कप्तानी के अलावा पोंटिंग बल्लेबाजी में भी सफल रहे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगाए हैं। वह आज भी दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। आइए एक नजर डालते हैं पोंटिंग के रिकार्ड्स और आंकड़ों पर।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। लगभग 15 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 560 मैचों में 45.95 के जबरदस्त औसत से 27,483 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 71 शतक भी लगाए हैं। पोंटिंग ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में 13,000 से अधिक रन बनाए हैं। उनका टी-20 करियर छोटा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 17 टी-20 मैचों में उन्होंने 401 रन बनाए हैं।
पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 41 शतकों के साथ 13,378 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर वह सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पोंटिंग ने 375 वनडे में 42.03 की औसत से 13,704 रन बनाए थे। वह सचिन और कुमार संगकारा के बाद तीसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह अभी भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 230 वनडे मैचों में से 165 मैचों में जीत दर्ज की है। वह सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाले और सर्वाधिक जीत प्रतिशत (76.14) वाले कप्तान हैं। वहीं उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 48 टेस्ट जीते हैं। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार (2003 और 2007) वर्ल्ड कप जीता है। ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान (क्लाइव लॉयड के अलावा) हैं।
पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया सितंबर 2005 से जनवरी 2008 तक 22 टेस्ट में अपराजेय रहे। भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उनका विजय रथ रोका था।
कप्तानी की जिम्मेदारी के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी में निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबज पोंटिंग तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 324 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 45.54 की औसत से 15,440 रन बनाए हैं। पोंटिंग दूसरे सबसे ज्यादा शतक (71) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा शतक सिर्फ पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (100) के नाम हैं।