DC बनाम RCB: ऋचा घोष ने जड़ा WPL में अपना दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 17वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (51) जड़ा। यह उनके WPL करियर और इस सीजन का दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 28 गेंदों में पूरा किया। उनकी बल्लेबाजी के कारण RCB आखिर तक मैच में बनी रही, लेकिन वह आखिरी गेंद पर रन आउट हो गई और टीम को जीत नहीं दिला पाई।
ऋचा इस तरह जड़ा तूफानी अर्धशतक
182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB को 93 रन के स्कोर पर सोफी मोलिनेक्स (33) के रूप में तीसरा झटका लगा था। उसके बाद ऋचा बल्लेबाजी के लिए आई। उन्होंने सोफी डिवाइन (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई। वह आखिरी तक टिकी रही, लेकिन दुर्भाग्यवश जीत नहीं दिला पाई। वह 29 गेंदों में 175.86 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर रनआउट हुईं। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
कैसा रहा है ऋचा का WPL करियर?
ऋचा पिछले सीजन ही WPL में डेब्यू किया था। वह अब तक 15 मैचों में करीब 28 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 328 रन अपने नाम कर चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन का रहा है, जो उन्होंने इसी सीजन में यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ बनाया था। उन्होंने पिछले सीजन भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मैचों में 23 की औसत और 135.29 की स्ट्राइक रेट से 138 रन अपने नाम किए थे।