Page Loader
WWE Clash Of Champions: रॉलिंस ने बचाया अपना यूनिवर्सल टाइटल, देखें रिजल्ट और वीडियो हाइलाइट्स

WWE Clash Of Champions: रॉलिंस ने बचाया अपना यूनिवर्सल टाइटल, देखें रिजल्ट और वीडियो हाइलाइट्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 16, 2019
10:27 am

क्या है खबर?

WWE का पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियन्स समाप्त हो चुका है और जैैसी उम्मीद थी ठीक उसी प्रकार शो पर मुकाबले भी हुए। इस पीपीवी पर लड़े गए सभी टाइटल मुकाबले शानदार रहे और शो पर कुछ नए चैंपियन भी देखने को मिले। कुछ चैंपियन्स ने अपने टाइटल्स को बचाने में कामयाबी भी हासिल की। देखें, इस पीपीवी के सभी मैचों की वीडियो हाइलाइट और साथ ही जानें मुकाबलों के रिजल्ट।

टैग टीम चैंपियनशिप

दोनों ही ब्रांड को मिले नए टैग टीम चैैंपियन्स

रॉ टैग टीम चैंपियनशिप टाइटल को सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डॉल्फ जिगलर और बॉबी रूड के सामने डिफेंड करने की कोशिश की। हालांकि, रूड ने रॉलिंस को पिन करके अपनी टीम को नया रॉ टैग टीम चैंपियन बना लिया। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन्स द न्यू डे का सामना पूर्व रॉ टैग टीम चैैंपियन्स द रिवाइवल से था। इस मुकाबले में रिवाइवल की जीत ने रेसलिंग फैंस को पूरी तरह चौंका दिया।

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप

फ्लेयर के खिलाफ बेली ने रिटेन किया टाइटल

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली के सामने पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर थीं। बेली ने फ्लेयर को हराकर ही यह चैंपियनशिप अपने नाम की थी और इस बार शार्लेट उनसे अपना बदला पूरा करने की फिराक में थीं। मैच की शुरुआत में ही फ्लेयर ने आक्रामक रुख अपनाया और काफी जल्दी बेली को पिन करने की कोशिश की। हालांकि, चैंपियन बेली ने सब्र से काम लेते हुए फ्लेयर को हराया और टाइटल रिटेन किया।

इंटरकॉन्टिनेंटल और यूएस चैंपियनशिप

स्टाइल्स और नाकामुरा ने डिफेंड किए अपने-अपने टाइटल

यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स को सेड्रिक अलेक्जेंडर चैलेंज कर रहे थे। अलेक्जेंडर ने मुकाबले की शुरुआत अच्छे तरीके से की, लेकिन फिर स्टाइल्स ने दिखाया कि उन्हें क्यों दिग्गज कहा जाता है। द फेनोमेनल वन ने अपना टाइटल रिटेन किया। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने द मिज़ को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया। हालांकि, इस मुकाबले में उन्हें अपने दोस्त सैमी जेन का साथ भी मिला था।

यूनिवर्सल चैंपियनशिप

सैथ रॉलिंस ने बचाया अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप

टैग टीम टाइटल गंवाने वाले रॉलिंस को अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने ही साथी ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करना था। रॉलिंस ने बड़े रेसलर्स को पीटने का अपनाा ट्रेंड जारी रखा और स्ट्रोमैन को चित करके अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। मैच समाप्ति के बाद रॉलिंस खुद को द फिएंड के अटैक से बचा नहीं पाए और उनकी जीत की खुशी चंद मिनटों में ही खत्म हो गई।

रॉ़ विमेंस चैंपियनशिप

बेली से हारने के बावजूद चैंपियनशिप बचाने में कामयाब रहीं लिंच

रॉ विमेंस चैंपियन बेली अपने टाइटल को साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड कर रही थीं। इस मुकाबले में उतरने वाली दोनों रेसलर्स महिला डिवीजन में द मैन और द बॉस के रूप में मशहूर हैं तो उनमें से किसी को भी हराना कंपनी के लिए बेहद मुश्किल काम था। मुकाबले में साशा को डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए जीत मिली और इसी कारण टाइटल बैकी लिंच के पास ही रह गया और जीत के बावजूद साशा चैंपियन नहीं बन सकीं।