केएल राहुल को टॉप ऑर्डर से हटाना सही निर्णय नहीं- गौतम गंभीर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में भारत ने मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के रूप में दो नए ओपनर्स को मौका दिया।
कप्तान विराट कोहली ने सीरीज़ शुरु होने से पहले ही यह घोषित कर दिया था कि वनडे सीरीज़ में शॉ से ओपनिंग कराई जाएगी और केएल राहुल से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कराई जाएगी।
हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि राहुल को नीचे भेजा जाना सही नहीं है।
बयान
राहुल को टॉप ऑर्डर से हटाना सही निर्णय नहीं- गंभीर
गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा कि उन्हें नहीं लगता कि राहुल को टॉप ऑर्डर से हटाना सही निर्णय है।
उन्होंने आगे लिखा, "मेरे विचार में भारत को राहुल और मयंक अग्रवाल से ओपनिंग करानी चाहिए थी और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में उतारा जाना चाहिए था। भले ही राहुल ने अच्छी विकेटकीपिंग की है, लेकिन उनसे वनडे में कीपिंग कराना मेरे समझ से परे है।"
मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर में काफी सफल रहे हैं राहुल
गंभीर को भले ही लगता है कि राहुल को टॉप ऑर्डर में उतारा जाना चाहिए, लेकिन राहुल ने मिडिल ऑर्डर में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 जनवरी में हुई वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में राहुल ने पांचवें नंबर पर 52 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आज फिर राहुल ने पांचवें नंबर पर खेलते हुए 64 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेली।
ऋषभ पंत
पांच नंबर पर ही पंत ने लगाया था वनडे का पहला अर्धशतक
14 वनडे खेल चुके ऋषभ पंत ने सबसे ज़्यादा सात पारियां चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली हैं।
हालांकि, पंत का पहला और इकलौता वनडे अर्धशतक पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आया जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली।
पांचवें नंबर पर खेली पांच पारियों में पंत ने 177 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा है जो उनका करियर बेस्ट है।
विकेटकीपिंग
राहुल के विकेटकीपिंग करने के कारण टीम से बाहर हुए पंत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में पंत को चोट लगने के कारण राहुल ने पहली बार विकेटकीपिंग की।
इसके बाद से उन्हें लगातार विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उतारा जा रहा है और पंत को टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है।
पंत पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों से प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं और कोहली के प्लान को देखते हुए उनके बाहर रहने की ही उम्मीदें हैं।