Page Loader
इंग्लैंड का भारत दौरा 2016-17: पिछली बार ऐसे रहे थे मैच, जानिए जरुरी आंकड़े

इंग्लैंड का भारत दौरा 2016-17: पिछली बार ऐसे रहे थे मैच, जानिए जरुरी आंकड़े

Feb 04, 2021
02:56 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर 2-1 से हराने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है। 05 फरवरी से चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट से सीरीज की शुरुआत होनी है। आखिरी बार 2016-17 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था, तब मेहमान टीम को 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आइए पिछले दौरे के सभी मैचों पर एक नजर डालते हैं।

पहला टेस्ट

राजकोट में कुक ने हासिल की थी यह उपलब्धि

पहला टेस्ट राजकोट में खेला गया था, जो तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर का 100वां टेस्ट था। ​इसी मैच में एलेस्टर कुक ने इंग्लैंड के कप्तान (55) के रूप में सर्वाधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बनाया। ​कुक ने अपनी दूसरी पारी में 130 रन बनाए और यह उनका भारत में पांचवां शतक था। इसके अलावा यह कुक का बतौर कप्तान 12वां टेस्ट शतक था। ​पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रा रहा था।

दूसरा टेस्ट

दूसरे टेस्ट में चमके कोहली

वाइजेक में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 246 रन से जीत दर्ज की थी। ​विराट कोहली और जो रूट दोनों के करियर का यह 50वां टेस्ट मैच था। ​कोहली ने पहली पारी में शानदार 167 रन बनाए थे और चेतेश्वर पुजारा (119) के साथ 226 रनों की साझेदारी की। ​दूसरी पारी में भी कोहली ने जमकर बल्लेबाजी की और 81 रन बनाए। ​उस मैच में आर अश्विन ने आठ विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया था।

तीसरा टेस्ट

मोहाली में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया था अनोखा रिकॉर्ड

तीसरे टेस्ट में अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने भारत के लिए अर्धशतक बनाए थे। यह भारत के लिए पहला और कुल 14वां ऐसा अवसर था, जब एक ही पारी में नंबर सात, आठ और नौ के बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक का स्कोर किया हो। ​पहली पारी में कोहली ने 67 रन बनाए थे, वहीं रूट ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 78 रनों का योगदान दिया। ​भारत ने मोहाली टेस्ट आठ विकेट से जीता था।

चौथा टेस्ट

वानखेड़े में कोहली ने जड़ा था दोहरा शतक

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से कीटन जेनिंग्स ने अपनी डेब्यू पारी में 112 रन बनाए थे। वह भारत के खिलाफ डेब्यू में सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनर बने थे। फिर ​कप्तान कोहली ने 235 रनों की पारी खेली। यह भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर भी बना। ​मैच में जयंत यादव (104) भारत के लिए नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले पहले शतकवीर बने। ​भारत ने पारी और 36 रनों से जीत दर्ज की थी।

पांचवा टेस्ट

फिर करुण नायर ने लगाया तिहरा शतक

पांचवें मुकाबले में एलिस्टर कुक टेस्ट में 11,000 रन बनाने वाले दसवें और सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। ​फिर चेपक स्टेडियम में करुण नायर ने तिहरा शतक (303*) बनाया और वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। ​भारत ने अपनी पहली पारी 759/7 के स्कोर पर घोषित की, जो भारतीय टीम का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है। यह टेस्ट भारत ने पारी और 75 रनों से जीता था। गेंदबाजी में जडेजा ने 10 विकेट लिए थे।