
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने जीते हैं सर्वाधिक टेस्ट, जानें अहम रिकार्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय टीम ने सोमवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है।
इसके साथ ही विराट कोहली, कपिल देव और एमएस धोनी के बाद लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट जीतने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
पिछले कुछ सालों में, कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में उभरे हैं।
यहां उनके कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
टेस्ट में चौथे सबसे सफल कप्तान बने कोहली
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने कप्तान के तौर पर 63 मैचों में से 37वीं जीत हासिल की है। वह चौथे सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 36 टेस्ट जीतने वाले क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ा है।
कोहली टेस्ट जीत के मामले में अब केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे है।
2019 में, कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी 28वीं जीत से धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
वर्चस्व
कोहली की कप्तानी में घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है भारत
इस साल की शुरुआत में, बतौर कप्तान कोहली ने घर में सबसे अधिक टेस्ट जीत के लिए धोनी को पीछे छोड़ दिया था।
इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में जीत के साथ कोहली ने घर पर कप्तान के रूप में अपनी 22वीं टेस्ट जीत दर्ज की थी। बता दें धोनी ने भारत में 21 टेस्ट जीते थे।
कोहली भारत में कप्तान के रूप में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 30 में से 23 घरेलू टेस्ट जीते हैं।
जानकारी
विदेशों में सर्वाधिक टेस्ट जीत दर्ज करने वाले कप्तान हैं कोहली
कोहली विदेशों में सर्वाधिक टेस्ट जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने विदेशो में 32 में से 14 टेस्ट जीते हैं (हारे: 12, ड्रा: 6)। कोहली ने भारत को जोहान्सबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड, मेलबर्न और लॉर्ड्स में जीत दिलाई है।
कारनामे
कप्तान के रूप में उनके प्रमुख कारनामों पर एक नजर
2018 में, कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
सीरीज के दौरान, उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को तीसरी बार जीत दिलाई।
सिडनी टेस्ट में कोहली, कपिल देव (1986 में) के बाद ऑस्ट्रेलिया को फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे। बता दें 1988 के बाद से किसी भी मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं किया था।
उपलब्धि
सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं कोहली
जब टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात आती है तो कोहली बाकियों से काफी ऊपर नजर आते हैं।
भारत की कप्तानी करते हुए उन्होंने 56.81 की अविश्वसनीय औसत से 5,511 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 15 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
वह टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। उनके बाद इस सूची में धोनी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 3,454 रन बनाए हैं।
अवसर
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन सकते हैं कोहली
लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
कोहली के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का शानदार अवसर है।
वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले केवल चौथे भारतीय कप्तान बन सकते हैं। उनसे पहले इंग्लिश जमीं पर अजीत वाडेकर (1971), कपिल देव (1986) और राहुल द्रविड़ (2007 में) की कप्तानी में भारत सीरीज जीत चुका है।