Page Loader
इंग्लैंड दौरे पर ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं भारतीय टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे

इंग्लैंड दौरे पर ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं भारतीय टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे

लेखन Neeraj Pandey
May 31, 2021
09:07 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। 03 जून को भारतीय दल इंग्लैंड पहुंच जाएगा और वहां क्वारंटाइन होगा। टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे इस अहम दौरे पर टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। रहाणे का विदेशों में प्रदर्शन काफी अच्छा भी रहा है। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो इंग्लैंड दौरे पर रहाणे बना सकते हैं।

करियर

ऐसा रहा है रहाणे का टेस्ट करियर

2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रहाणे अब तक भारत के लिए 73 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक 41.29 की औसत के साथ 4,583 रन बनाए हैं। रहाणे ने अब तक 12 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का सर्वोच्च स्कोर 188 का रहा है। रहाणे ने अपने करियर के 12 में से आठ शतक विदेश में लगाए हैं। उन्होंने विदेश में 15 अर्धशतक भी लगाए हैं।

5,000 रन

भारत के लिए पांचवें सबसे तेज 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रहाणे

रहाणे को टेस्ट करियर में 5,000 रन पूरे करने के लिए 417 रनों की जरूरत है। इंग्लैंड दौरे पर उनके पास इस आंकड़े को छूने के लिए छह टेस्ट मैच होंगे। यदि वह ऐसा कर ले जाते हैं तो मैचों के मामले में पांचवें सबसे तेज 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज होंगे। भारत के लिए वीरेन्द्र सहवाग (58 टेस्ट) ने सबसे तेज 5,000 टेस्ट रन बनाए हैं।

जानकारी

इंग्लैंड में रनों के मामले में इन दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं रहाणे

रहाणे ने अब तक इंग्लैंड में खेले 10 टेस्ट में 556 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड में टेस्ट रन बनाने के मामले में फारुख इंजीनियर (563), वीवीएस लक्ष्मण (586), मोहम्मद अजहरुद्दीन (625), कपिल देव (638) और एमएस धोनी (778) से आगे निकल सकते हैं।

विदेश में प्रदर्शन

विदेश में 3,000 टेस्ट रन बनाने वाले 10वें भारतीय बन सकते हैं रहाणे

विदेश में रहाणे ने 42 टेस्ट में 44.44 की औसत के साथ 2,978 रन बना चुके हैं। विदेश में 3,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए उन्हें केवल 22 रनों की जरूरत है। ऐसा करते ही वह विदेश में 3,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। यदि रहाणे इस दौरे पर तीन शतक लगाते हैं तो विदेश में छठे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।