Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: घरेलू टेस्ट सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली

भारत बनाम इंग्लैंड: घरेलू टेस्ट सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली

लेखन Neeraj Pandey
Jan 24, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

भारतीय कप्तान विराट कोहली एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। पहली बार पिता बनने के कारण कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला टेस्ट खेलने के बाद छुट्टी ली थी। फरवरी के पहले हफ्ते में इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही घरेलू सीरीज से वह मैदान पर वापसी करेंगे। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें कोहली इस सीरीज के दौरान बना सकते हैं।

शतक

सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले कप्तान बन सकते हैं कोहली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड 41 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं, जिसके लिए उन्होंने 324 मैच खेले हैं। दूसरी ओर भारतीय कप्तान विराट कोहली 188 मैचों में ही पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। सीरीज में एक शतक लगाते ही कोहली सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे। टेस्ट में कप्तान के तौर पर कोहली 20 शतक लगा चुके हैं।

टेस्ट कप्तानी

संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट में कप्तानी करने वाले भारतीय बन सकते हैं कोहली

कोहली अब तक 56 टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं और उनके पास महेन्द्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। धोनी ने सबसे अधिक 60 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है और कोहली इस सीरीज में इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। 33 जीत के साथ कोहली पहले ही भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन चुके हैं।

भारत के लिए टेस्ट

भारत के लिए टेस्ट खेलने के मामले में धोनी से आगे निकल सकते हैं कोहली

कोहली ने 87 टेस्ट मैचों में 53.41 की शानदार औसत के साथ 7,318 रन बनाए हैं। टेस्ट में सबसे अधिक रनों के मामले में वह डेविड बून (7,422), क्लाइव लॉयड (7,515) और मार्क टेलर (7,525) से आगे निकल सकते हैं। यदि कोहली सीरीज के चारों मैच खेलते हैं तो भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में धोनी (90) से आगे निकल सकते हैं और गुंडप्पा विश्वनाश (91) की बराबरी कर सकते हैं।

कैच

टेस्ट कैचों के मामले में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली

कोहली ने 87 टेस्ट में 84 कैच लपके हैं। वह भारत के लिए टेस्ट में आठवें सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं। टेस्ट में सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली के पास माइकल हसी (85), तिलकरत्ने दिलशान (89) और क्लाइव लॉयड (90) को पीछे छोड़ना का मौका होगा। वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स में अजिंक्या रहाणे (87*) ने टेस्ट में सबसे अधिक कैच लिए हैं।