साल 2021 में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली की अदभुत बल्लेबाजी के कारण हर साल क्रिकेट फैंस को उनसे काफी उम्मीद रहती है। 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से 2020 इकलौता ऐसा साल रहा जब कोहली के बल्ले से एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं निकला है। हालांकि, कोहली इस साल को भुलाकर अगले साल दमदारी के साथ वापसी करना चाहेंगे। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें कोहली 2021 में तोड़ सकते हैं।
सबसे अधिक टेस्ट और वनडे शतक लगाने वाले कप्तान बन सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने टेस्ट में कप्तान के तौर पर 20 शतक लगाए हैं और उनके पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाला कप्तान बनने का मौका होगा। ग्रीम स्मिथ (25) सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले कप्तान हैं। वनडे में रिकी पोंटिंग (22) ने कप्तान के तौर पर सबसे अधिक शतक लगाए हैं और कोहली (21) के पास उन्हें भी पीछे छोड़ने का मौका होगा। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने कप्तान भी बन सकते हैं।
सबसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक की लिस्ट में खुद को आगे बढ़ा सकते हैं कोहली
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने सात दोहरे शतक लगाए हैं और सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। डॉन ब्रेडमैन (12) ने टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ब्रायन लारा (9), कुमार संगाकार (11) और ब्रेडमैन (12) ही कोहली से आगे हैं। कोहली के पास खुद को आगे बढ़ाने का मौका होगा।
सबसे तेज 13,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
कोहली ने 251 वनडे की 242 पारियों में 12,040 रन बनाए हैं और उन्हें 13,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 960 रनों की जरूरत होगी। वह 2021 में सबसे तेज 13,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 330 वनडे की 321 पारियों में यह कारनामा किया था। कोहली सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 और 12,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
सबसे अधिक वनडे शतक लगाने बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
अगले साल भारतीय टीम लगभग 15 वनडे मुकाबले खेल सकती है और कोहली के पास सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। सचिन तेंदुलकर (49) ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाए हैं। कोहली अब तक 43 शतक लगा चुके हैं। 2018 में कोहली ने 14 वनडे में छह शतक लगाए थे। यदि वह इस प्रदर्शन को दोहराते हैं तो उनके पास सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका रहेगा।
टी-20 इंटरनेशनल में 3,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 50 से अधिक की औसत की रखने वाले इकलौते बल्लेबाज कोहली एक और शानदार रिकॉर्ड बना सकते हैं। उन्होंने 85 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2,928 रन बनाए हैं जिसमें 25 अर्धशतक शामिल हैं। वह टी-20 इंटरनेशनल में 3,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। रोहित शर्मा (2,773) टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।