Page Loader
श्रीलंका बनाम भारत: दूसरे वनडे में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
पहले वनडे में किशन और धवन ने खेली थी जोरदार पारियां

श्रीलंका बनाम भारत: दूसरे वनडे में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jul 19, 2021
11:53 am

क्या है खबर?

श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा। पहले वनडे में भारत ने सात विकेट से दमदार जीत दर्ज की थी। सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका को हर हाल में दूसरा मैच जीतना होगा। पहले वनडे में भारत की जीत के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड बने थे और दूसरे वनडे में भी कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। एक नजर ऐसे ही रिकॉर्ड्स पर जो दूसरे वनडे में बन सकते हैं।

शिखर धवन

इन दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं धवन

कप्तान के तौर पर डेब्यू वनडे में शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की शानदार पारी खेली थी और सीरीज की शुरुआत दमदार तरीके से की थी। दूसरे वनडे में भी धवन अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। धवन (6,063) के पास वनडे रनों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डीन जोंस (6,068), पूर्व कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (6,083), और जो रूट (6,109) से आगे निकलने का मौका रहेगा।

जानकारी

हरभजन और कपिल देव से आगे निकल सकते हैं धवन

धवन ने भारत के लिए वनडे में 68 कैच लपके हैं। यदि वह दूसरे वनडे में चार कैच लेते हैं तो कैचों के मामले में हरभजन सिंह (71) और कपिल देव (71) से आगे निकल सकते हैं।

श्रीलंका

श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास रहेंगे ये मौके

भारत के खिलाफ सीरीज खेल रही श्रीलंकाई टीम में ऑलराउंडर धनंजया डिसिल्वा (1,078) अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डिसिल्वा के पास श्रीलंका के लिए वनडे रनों के मामले में फरवेज महरूफ (1,113) को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। दसुन शनाका (650) के पास भी चंडिका हथुरुसिंघा (669) और मुथैय्या मुरलीधरन (674) से आगे निकलने का मौका रहेगा। शनाका पहले वनडे में अच्छे टच में दिखे थे।

अन्य रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकने वाले अन्य रिकॉर्ड्स

कुलदीप यादव ने अब तक 107 वनडे विकेट लिए हैं और वह वनडे विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (108) से आगे निकल सकते हैं। यदि कुलदीप ने चार विकेट लिए तो वह युवराज सिंह (110) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। अब तक 56 वनडे विकेट ले चुके ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वनडे विकेटों के मामले में देबाशीष मोहंती (57) से आगे निकल सकते हैं। दुश्मांता चमीरा (33) भी मलिंगा बंडारा (36) से आगे निकल सकते हैं।