
IPL 2020: SRH बनाम RCB मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगे।
मैच सोमवार (21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनो टीमों में कई दिग्गज क्रिकेटर्स हैं जो सीजन के पहले ही मैच में अपनी टीमों के लिए कुछ अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं।
एक नजर SRH बनाम RCB के मैच में बन सकने वाले रिकॉर्ड्स पर।
जानकारी
दोनो टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
SRH और RCB के बीच अब तक कुल 14 मैच खेले गए हैं जिसमें SRH ने आठ और RCB ने छह मैच जीते हैं। दोनो के बीच एक मैच बारिश के कारण रद्द भी रहा है।
पार्थिव पटेल
ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं पार्थिव
विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने RCB के लिए 32 मैचों में 731 रन बनाए हैं।
RCB के लिए रनों के मामले में वह रॉस टेलर (733) तथा तिलकरत्न दिलशान (733) से आगे निकल सकते हैं।
पटेल ने RCB के लिए अब तक चार अर्धशतक लगाए हैं। टीम के लिए सबसे अधिक अर्धशतकों के मामले में वह राहुल द्रविड़ (5) और रॉबिन उथप्पा (5) की बराबरी कर सकते हैं।
कोहली और डिविलियर्स
कोहली और डिविलियर्स के निशाने पर होंगे ये रिकॉर्ड्स
कोहली ने IPL में 110 मैचों में RCB की कप्तानी की है। 49 मैच जीत चुके कोहली कप्तान के तौर पर अपनी 50वीं जीत से एक कदम दूर हैं।
वह IPL इतिहास में 50 या उससे ज्यादा जीत हासिल करने वाले केवल चौथे कप्तान बन सकते हैं।
डिविलियर्स ने IPL में RCB के लिए 199 छक्के लगाए हैं और एक छक्का लगाकर ही वह RCB के लिए अपने 200 छक्के पूरे कर सकते हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं SRH के खिलाड़ी
दीपक हूडा (373) और विजय शंकर (345) के पास SRH के लिए रनों के मामले में डैरेन सैमी (388) से आगे निकलने का मौका होगा।
केन विलियमसन ने SRH के लिए 44 छक्के लगाए हैं और वह टीम के लिए 50 छक्के लगाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।
SRH के लिए विकेटों के मामले में खलील अहमद (19) के पास तिसारा परेरा (22) से आगे निकलने का मौका होगा।
जानकारी
कैलिस से आगे निकल सकते हैं उमेश
उमेश यादव ने RCB के लिए 25 मैचों में 28 विकेट लिए हैं। वह जैक्स कैलिस (30) से आगे निकल सकते हैं। कैलिस ने अपने विकेट 45 पारियों में लिए थे।