
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की समाप्ति होने के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जानी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत आने वाली है और इस सीरीज की शुरुआत नौ जून से होनी है।
इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनने की संभावना है। एक नजर डालते हैं इस सीरीज में बन सकने वाले कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर।
विश्व रिकॉर्ड
लगातार सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाला देश बन सकता है भारत
टी-20 विश्व कप 2021 में अपने आखिरी तीनो मैच लगातार जीतने वाली भारतीय टीम पिछले 12 मैचों में लगातार जीत हासिल कर चुकी है। उनके पास इतिहास बनाने का मौका है। यदि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहला मैच जीता तो वे लगातार सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली टीम बन जाएंगे।
अफगानिस्तान और रोमानिया ने भी लगातार 12-12 मैच जीते हैं और फिलहाल भारत उनकी बराबरी पर है।
केएल राहुल
सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं राहुल
केएल राहुल ने अब तक खेले 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 52 पारियों में 1,831 रन बनाए हैं। वह इस सीरीज में अपने 2,000 रन भी पूरे कर सकते हैं। राहुल ने यदि अगली तीन पारियों में 169 रन बना दिए तो सबसे तेज 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे।
इसके साथ ही वह विश्व के दूसरे सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
क्विंटन डिकॉक
2,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन सकते हैं डिकॉक
IPL में शानदार फॉर्म दिखाने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के पास 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाला पहला दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बनने का मौका रहेगा।
डिकॉक को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 173 रनों की जरूरत है। हालांकि, 108 रन बनाते ही वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल जेपी डुमिनी (1,934) सबसे अधिक टी-20 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हाल ही में गुजरात टाइटंस के साथ चैंपियन बनने वाले डेविड मिलर के पास 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाला पहला दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बनने का मौका होगा। मिलर ने अब तक 95 मैच खेले हैं।
श्रेयस अय्यर
अय्यर पूरे कर सकते हैं अपने 1,000 रन
श्रेयस अय्यर ने अब तक खेले 36 टी-20 मैचों की 32 पारियों में 36.77 की औसत के साथ 809 रन बनाए हैं। अय्यर ने इस दौरान छह अर्धशतक लगाए हैं। इस सीरीज में वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
यदि वह इस सीरीज में 191 रन बनाते हैं तो तीसरे सबसे तेज 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली (27 पारी) ने भारत के लिए सबसे तेज 1,000 रन बनाए हैं।