
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगी, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होने वाली है।
वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड 127 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया (107 प्वाइंट्स) पांचवें स्थान पर है।
एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो इस वनडे सीरीज के दौरान बन सकते हैं।
मोर्गन और रूट
मोर्गन और रूट हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अब तक अपने करियर में 7,510 वनडे रन बनाए हैं।
वह वनडे रनो के मामले में शोएब मलिक (7,534) और स्टीव वॉ (7,569) से आगे निकल सकते हैं।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट की वनडे टीम में वापसी होगी। रूट (5,922) को 6,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 78 रनो की जरूरत है।
वह इस दौरान जोंटी रोड्स (5,935) और डेविड बून (5,964) से भी आगे निकल सकते हैं।
आरोन फिंच
फिंच बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (4,882) को 5,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 118 रनो की जरूरत है।
वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं।
फिंच (483) को 500 वनडे चौके पूरे करने के लिए 17 चौकों की जरूरत होगी।
वनडे रनो के मामले में वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों डेमिएन मार्टिन (5,346) और माइकल हसी (5,442) से आगे निकल सकते हैं।
गेंदबाज
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क यदि दो मैचों में पारी में पांच विकेट लेते हैं तो वह ब्रेट ली (9) की बराबरी कर लेंगे।
पैट कमिंस (105 विकेट) वनडे विकेटों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पॉल रिफेल (106) और साइमन ओ डोन्नेल (108) से आगे निकल सकते हैं।
ऑलराउंडर मिचेल मार्श (47) को 50 वनडे विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है।
एडम जैंपा (75) के पास एंडी बिशेल (78) से आगे निकलने का मौका होगा।
अन्य रिकॉर्ड्स
फिंच और मोर्गन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
मोर्गन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1,864 वनडे रन बनाए हैं। 136 रन बनाकर वह इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबलों में 2,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
फिंच (1,253) को इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1,500 रन पूरे करने के लिए 247 रनों की जरूरत है।
वह रिकी पोंटिंग (1,598) के बाद ऐसा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।
फिंच के पास पोंटिंग से आगे निकलने का भी मौका होगा।