
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बॉक्सिंग-डे टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार वापसी की है।
मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में भारत का दबदबा रहा और सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।
सिडनी में होने वाला तीसरा टेस्ट दोनो टीमों के लिए सीरीज का निर्णय करने वाला मुकाबला हो सकता है।
एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट के दौरान बन सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा
6,000 टेस्ट रन बनाने वाले 11वें भारतीय बन सकते हैं पुजारा
79 टेस्ट में 5,903 रन बना चुके चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरा करने के लिए 97 रनों की जरूरत है।
यदि ऐसा होता है तो वह भारत के लिए 6,000 टेस्ट रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
पहले दो टेस्ट मैचों में पुजारा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, लेकिन उनसे भारतीय टीम को काफी उम्मीदें हैं।
पिछले दौरे पर पुजारा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
नाथन ल्योन
400 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे स्पिनर बन सकते हैं ल्योन
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने 98 टेस्ट में 394 विकेट लिए हैं और 400 विकेट पूरा करने के काफी करीब हैं।
सिडनी टेस्ट में यदि ल्योन छह विकेट लेने में सफल रहे तो वह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले छठे स्पिनर होंगे।
ऑस्ट्रेलिया में ल्योन ने भारत के खिलाफ खेले 13 टेस्ट मैचों में 55 विकेट हासिल किए हैं जिसमें पारी में सात विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।
डेविड वॉर्नर
सिडनी में यह रिकॉर्ड बना सकते हैं वॉर्नर
तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 प्रतिशत फिट नहीं होने के बावजूद वॉर्नर का सिडनी टेस्ट में खेलना लगभग तय है।
यदि ऐसा होता है तो वह अपने फेवरिट ग्राउंड पर एक और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
वॉर्वर ने सिडनी में 66.54 की औसत के साथ 732 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक शामिल हैं।
एक और शतक लगाकर वह सिडनी में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
सिडनी
सिडनी में दूसरी टेस्ट जीत हासिल कर सकता है भारत
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत ने सिडनी में केवलल जीत हासिल की है जो 1978 में आई थी।
आगामी मुकाबले में उनके पास इस मैदान पर दूसरी टेस्ट जीत हासिल करने का शानदार मौका होगा।
गौरतलब है कि 2015 और 2018 में इस मैदान पर दोनो टीमों के बीच खेले गए आखिरी दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले 12 में से पांच टेस्ट जीते हैं।