IPL 2020: इस सीजन ये रिकॉर्ड्स बना सकती है दिल्ली कैपिटल्स
पिछले सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्ले-ऑफ में पहुंचकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी ताकत दिखाई थी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने दमदार प्रदर्शन किया था और IPL 2020 में भी उनसे वैसी ही उम्मीदें होंगी। दिल्ली ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को लाकर इस सीजन के लिए अपनी टीम को मजबूत बनाया है। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें दिल्ली इस सीजन तोड़ सकती है।
दिल्ली के लिए सबसे अधिक IPL रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं पंत
युवा ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए 36.16 की औसत के साथ 1,736 रन बनाए हैं। पिछले दो सीजनों में 684 और 488 रन बनाने वाले पंत को वीरेन्द्र सहवाग (2,174) से आगे निकलने के लिए 439 रन चाहिए। यदि वह ऐसा कर ले जाते हैं तो फिर दिल्ली के लिए सबसे अधिक IPL रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। पंत छह छक्के लगाकर IPL में अपने 100 छक्के पूरे कर सकते हैं।
पंत और धवन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (1,681) को टीम के लिए अपने 2,000 रन पूरे करने के लिए 319 रनों की जरूरत है। पंत के साथ अय्यर दिल्ली के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज हो सकते हैं। 149 चौके लगा चुके अय्यर लीग में अपने 150 चौके भी पूरे कर सकते हैं। शिखर धवन ने दिल्ली के लिए 861 रन बनाए हैं और 139 रन बनाकर अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
दिल्ली के लिए 100 विकेट पूरे कर सकते हैं मिश्रा
लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर अमित मिश्रा ने IPL में 157 विकेट लिए हैं और उसमें से 97 विकेट उन्होंने दिल्ली के लिए झटके हैं। तीन विकेट लेकर वह दिल्ली के लिए अपने 100 विकेट पूरे कर सकते है और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं। कगीसो रबाडा (31) को आशीष नेहरा (36) से आगे निकलने के लिए केवल छह विकेट और लेने हैं।
अय्यर और मिश्रा हासिल कर सकते हैं यह उपलब्धि
अय्यर ने दिल्ली के पूर्व खिलाड़ियों एबी डिविलियर्स और डेविड वार्नर के बराबर 22 कैच लिए हैं। वह इन दोनो से आगे निकल सकते हैं वीरेन्द्र सहवाग (29) ने टीम के लिए सबसे ज्यादा कैच लिए हैं। अय्यर के पास सहवाग को हटाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 92 मैच खेल चुके मिश्रा टीम के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं।