भारत बनाम बांग्लादेश: डे-नाइट टेस्ट में पहले दिन लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, सस्ते में निपटी बांग्लादेश
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से मेज़बान टीम के नाम रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ईशांत शर्मा (22/5) के सामने टिक नहीं सकी और 106 रनों पर ही सिमट गई।
भारतीय टीम ने भी 43 रनों पर ही ओपनर्स के विकेट गंवा दिए, लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं।
ऋद्धिमान साहा
टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने साहा
बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान ऋद्धिमान साहा ने बेहतरीन विकेटकीपिंग की और विकेट के पीछे दो कैच लपके।
इसके साथ ही साहा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 शिकार भी पूरे कर लिए हैं।
भारत के लिए एमएस धोनी ने 35 टेस्ट में 100 शिकार करके सबसे तेज ऐसा करने का रिकॉर्ड बनाया था और साहा (35) ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
किरन मोरे (39), नयन मोंगिया (41) और सैयद किरमानी (42) भी इस लिस्ट में हैं।
ईशांत शर्मा
ईशांत ने बनाए कुछ स्पेशल आंकड़े
ईशांत ने 2007-08 में अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में भारत में एक पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट हासिल किए थे।
आज बांग्लादेश के खिलाफ इशांत ने पांच विकेट हासिल किए और लगभग 11 साल बाद भारत में एक पारी में पांच विकेट चटकाए।
ईशांत (10) सबसे ज़्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने के मामले में जवागल श्रीनाथ (10) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
जानकारी
कोहली बने कप्तान के रूप में सबसे तेज 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली ने 86वीं पारी में ही टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने रिकी पोंटिग (97) को पीछे छोड़ दिया है और कप्तान के रूप में सबसे तेज 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
तेज गेंदबाज
भारतीय तेज गेंदबाजों ने चौथी बार भारत में लिए सभी 10 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश के सभी 10 विकेट अपने नाम किए और केवल एक ही ओवर स्पिनर से कराया गया।
चौथी बार ऐसा हुआ है कि भारत में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी के सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपने नाम किए हों।
1981-82 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों ने यह कारनामा किया था।
1983-94 में वेस्टइंडीज और 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ भी वे ऐसा कर चुके हैं।
बांग्लादेश
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ बनाया अपना दूसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर
बांग्लादेश की पारी 106 रनों पर समाप्त हुई और यह टेस्ट में उनका भारत के खिलाफ दूसरा सबसे कम स्कोर है।
टेस्ट में भारत के खिलाफ बांग्लादेश का न्यूनतम स्कोर 91 है जो उन्होंने 2000 मेें बनाया था।
बांग्लादेश की पारी 30.3 ओवरों में ही समाप्त हुई और यह भारत में किसी मेहमान टीम की सबसे जल्दी समाप्त होने वाली पहली पारी है।
इसके अलावा यह भारत में तीसरा सबसे जल्दी समाप्त होने वाला पहली पारी भी है।
कन्क्यूजन सब्सीच्यूट
पहली बार एक टेस्ट की एक ही पारी में हुए दो कन्क्यूजन सब्सीच्यूट
बांग्लादेशी पारी के दौरान मोहम्मद शमी की गेंद पहले लिटन दास और फिर नईम हसन के हेलमेट पर लगी।
दोनों ही खिलाड़ियों को कन्क्यूजन के कारण सब्सीच्यूट किया गया। लिटन की जगह पर मेहदी हसन और नईम की जगह तैजुल इस्लाम को मैदान में भेजा गया।
1 अगस्त, 2019 को लाए गए इस नए नियम के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही टेस्ट की एक ही पारी में दो कन्क्यूजन सब्सीच्यूट किए गए हों।