अब भी गौतम गंभीर के नाम हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बड़े रिकॉर्ड्स
पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने इंटरनेशनल करियर में खूब सम्मान हासिल किया है। 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप फाइनल में गंभीर ने मैच जिताउ पारियां खेली थी और वह बड़े मैच के खिलाड़ी थे। अपने समय में गंभीर ने विदेशों में भारत को टेस्ट जीतने में भी मदद की थी। एक नजर डालते हैं गंभीर द्वारा बनाए गए शानदार रिकॉर्ड्स पर।
भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी के तौर पर सबसे अधिक टेस्ट रन
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम है। दोनों ने 52.52 की औसत के साथ 4,412 रन बनाए हैं।
लगातार पांच टेस्ट में शतक
2008 से 2011 के बीच गंभीर का सबसे बेहतरीन दौर रहा और उन्होंने इस दौरान कई उपलब्धियां हासिल कीं। 2010 में वह लगातार पांच टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। डॉन ब्रैडमैन (6) के बाद यह जैक्स कैलिस और मोहम्मद युसुफ के साथ संयुक्त रूप से दूसरे लगातार सबसे अधिक शतक हैं। भारत के लिए सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने लगातार चार मैचों में शतक लगाए हैं।
KKR को जिताए दो IPL खिताब
इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के अलावा गंभीर ने खुद को एक बेहतरीन कप्तान भी साबित किया। IPL करियर के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के बाद गंभीर कोलकाता नाइराइडर्स के लिए खेलने लगे। गंभीर की कप्तानी में KKR ने 2012 और 2014 में IPL खिताब जीता था। अपने IPL करियर में गंभीर ने 154 मैचों में 31.23 की औसत के साथ 4,217 रन बनाए हैं।
2008-09 में लगातार तीन टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन
2008-09 में गंभीर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। गंभीर की बदौलत भारत ने 1968 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी।
ऐसा रहा गंभीर का इंटरनेशनल करियर
लगभग 13 साल के करियर में गंभीर ने सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को मजूबती देने का काम किया। गंभीर ने 58 टेस्ट में नौ शतक, एक दोहरा शतक और 22 अर्धशतकों की बदौलत 4,154 रन बनाए हैं। 147 वनडे में उन्होंने 11 शतक और 34 अर्धशतकों की बदौलत 5,238 रन बनाए हैं। उन्होंने 37 टी-20 में 932 रन बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने सात अर्धशतक लगाए हैं।