IPL 2021: इस सीजन ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं CSK के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो
क्या है खबर?
दिग्गज कैरेबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते दिखेंगे। ब्रावो पिछले सीजन भी इसी टीम के साथ थे, लेकिन चोट के कारण केवल छह मैच खेल सके थे।
नए सीजन में ब्रावो अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और साथ ही कुछ रिकॉर्ड्स भी अपने नाम करना चाहेंगे।
एक नजर डालते हैं उन्हीं रिकॉर्ड्स पर जिन्हें ब्रावो इस सीजन बना सकते हैं।
150 मैच
150 IPL मैच खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं ब्रावो
ब्रावो ने अब तक IPL में 140 मैच खेले हैं और वह IPL में अपने 150 मैच पूरे कर सकते हैं। वह ऐसा करने वाले लीग के पहले तेज गेंदबाज होंगे। फिलहाल वह लीग में सबसे अधिक मैच खेल चुके तेज गेंदबाज हैं।
कुल मिलाकर सबसे अधिक IPL मैच खेल चुके खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रावो फिलहाल 22वें स्थान पर हैं, लेकिन इस सीजन वह टॉप-20 में एंट्री ले सकते हैं।
सबसे अधिक विकेट
IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं ब्रावो
ब्रावो फिलहाल IPL में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और तेज गेंदबाजों की लिस्ट में वह दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो ने 24.81 की औसत के साथ 153 विकेट लिए हैं।
टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट ले चुके लसिथ मलिंगा (170) इस सीजन नहीं खेलेंगे। अमित मिश्रा (160) के साथ ही ब्रावो के पास भी लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका रहेगा।
ब्रावो बनाम रोहित
रोहित को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन सकते हैं ब्रावो
ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 24 पारियों में पांच बार आउट किया है। वह IPL में रोहित को दूसरे सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं।
सुनील नरेन, विनय कुमार और अमित मिश्रा ने रोहित को छह-छह बार आउट किया है। रोहित को सबसे अधिक बार आउट करने की रेस में इस सीजन ब्रावो, मिश्रा और नरेन रहेंगे। देखना होगा कि क्या ब्रावो सबसे आगे निकल सकेंगे या नहीं।
शेड्यूल
2021 सीजन के लिए CSK का शेड्यूल
10 अप्रैल: CSK बनाम DC
16 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम CSK
19 अप्रैल: CSK बनाम RR
21 अप्रैल: KKR बनाम CSK
25 अप्रैल: CSK बनाम RCB (03:30 बजे)
28 अप्रैल: CSK बनाम SRH
01 मई: MI बनाम CSK
05 मई: RR बनाम CSK
07 मई: SRH बनाम CSK
09 मई: CSK बनाम पंजाब किंग्स (03:30 बजे)
12 मई: CSK बनाम KKR
16 मई: CSK बनाम MI
21 मई: DC बनाम CSK
23 मई: RCB बनाम CSK