भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं आरोन फिंच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। इसके बाद तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। आगामी वनडे सीरीज में मेजबान कप्तान आरोन फिंच के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं, जिनके भारत के खिलाफ अच्छे आंकड़े रहे हैं। आइए एक नजर डालते है उन अहम रिकार्ड्स पर जिन्हें फिंच भारत के खिलाफ अपने नाम कर सकते हैं।
वनडे में भारत के खिलाफ फिंच का प्रदर्शन
फिंच ने 129 वनडे मैचों में 40.84 की औसत और 88.31 के स्ट्राइक रेट से कुल 4,983 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 153* के बेस्ट स्कोर के साथ 16 शतक और 27 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। भारत के खिलाफ फिंच ने 29 वनडे मैचों में 44.85 की औसत से 1,211 रन बनाए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सीमित प्रारूप के कप्तान ने तीन शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं।
वनडे करियर में ये कीर्तिमान छू सकते हैं फिंच
दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में अपने 5,000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे, जिससे वह अभी 17 रन दूर हैं। ऐसा करने वाले सिर्फ 16वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं फिंच को एंड्रयू साइमंड्स (5,088) को पछाड़ने के लिए 105 रनों की जरुरत है। अगर फिंच आगामी वनडे सीरीज में शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह शतकों की सूची में एडम गिलक्रिस्ट (16) को भी पीछे छोड़ देंगे।
भारत के खिलाफ ये रिकार्ड्स छू सकते हैं फिंच
फिंच ऑस्ट्रेलिया-भारत वनडे मैचों में संयुक्त रूप से आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। फिंच दो रन और बनाते ही डेविड बून (1,212) को पीछे छोड़ देंगे। उन्होंने भारत के खिलाफ 26 छक्के लगाए हैं और दिग्गज रिकी पोंटिंग (32) को पीछे छोड़ने के लिए फिंच को सात और छक्कों की जरूरत है।
वनडे करियर में 500 चौके के करीब हैं फिंच
फिंच ने अब तक वनडे करियर में 496 चौके लगाए हैं और 500 का आंकड़ा छूने के बेहद करीब हैं। वह आगामी सीरीज में यह कीर्तिमान छूने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं।